IPL-18 का 44वां मैच बारिश की वजह से धुल गया। शनिवार को ईडन गार्डन्स स्टेडियम में पंजाब ने 201 रन बनाए। जवाब में बैटिंग करने उतरी कोलकाता ने 1 ओवर बैटिंग कर ली थी, तभी बारिश होने लगी। बाद में अंपायर्स ने मैच रद्द कर दिया, इसलिए दोनों टीमों को 1-1 पॉइंट दिया गया। स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने पहलगाम में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। प्रियांश आर्या ने चौके से पंजाब का खाता खोला। प्रभसिमरन ने स्विच हिट पर सिक्स लगाया। वैभव अरोड़ा से श्रेयस अय्यर का कैच ड्रॉप हुआ। पढ़िए KKR Vs PBKS मैच के टॉप मोमेंट्स… 1. पहलगाम में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई मैच से पहले कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। इस हमले में 26 लोगों ने जान गंवाई थी। 2. प्रियांश ने चौके से पंजाब का खाता खोला पंजाब की पारी के पहली बॉल पर प्रियांश आर्या ने चौका लगा दिया। वैभव अरोड़ा ने ऑफ स्टंप के बाहर फुल लेंथ पर बॉल फेंकी। प्रियांश ने कवर ड्राइव शॉट खेला और बॉल बाउंड्री के बाहर चली गई। 3. प्रभसिमरन ने स्विच हिट पर सिक्स लगाया 11वें ओवर की तीसरी बॉल पर प्रभसिमरन सिंह ने सुनील नरेन को स्विच हिट शॉट पर सिक्स लगा दिया। नरेन की ओवरपिच बॉल पर प्रभसिमरन ने अपना स्टांस बदला और लेफ्ट हैंड बल्लेबाज की तरह शॉट खेला। यहां बॉल डीप कवर के ऊपर से छक्के के लिए चली गई। इस ओवर में कुल 3 छक्के लगे। 4. हर्षित से प्रभसिमरन का कैच छूटा 14वें ओवर की पहली बॉल पर प्रभसिमरन को जीवनदान मिला। वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर प्रभसिमरन ने चौका लगाया। यहां हर्षित राणा से कैच छूटा और उन्हें चोट भी लगी। प्रभसिमरन के शॉट पर हर्षित ने लॉन्ग-ऑन पर दाईं तरफ दौड़कर डाइव लगाई, लेकिन गेंद हाथों से टकराकर गिर गई और बाउंड्री तक चली गई। पिच के पास की जमीन काफी सख्त थी, जिस वजह से राणा को चोट लग गई। 5. वैभव से श्रेयस का कैच ड्रॉप हुआ 18वें ओवर की तीसरी बॉल पर वैभव अरोड़ा से श्रेयस अय्यर का कैच छूट गया। वैभव ने लेग स्टंप पर लो फुल-टॉस बॉल फेंकी। श्रेयस ने हुक शॉट खेला और गेंद डीप बैकवर्ड स्क्वेयर लेग पर गई। वैभव ने कैच का सही अंदाजा नहीं लगाया, देर से आगे बढ़े और हाथ आने के बावजूद गेंद को पकड़ नहीं पाए। 6. बारिश की वजह से मैच रद्द हुआ बारिश के कारण पंजाब-कोलकाता का मैच रद्द कर दिया गया। KKR की बैटिंग के 1 ओवर के बाद ही बारिश होने लगी। जिस कारण खेल रोका गया और मैदान को कवर्स से ढंक दिया गया। फैक्ट्स