प्रभास ने पिता यूवीएस राजू गुरु के नाम पर 1650 एकड़ का काजीपल्ली रिजर्व फॉरेस्ट ब्लॉक अडॉप्ट किया, डेवलपमेंट के लिए दो करोड़ डोनेट किए

बाहुबली प्रभास की दरियादिली कई बार सामने आ चुकी है। इस बार उन्होंने नेचर से अपने प्यार को एक नई पहचान दी है। प्रभास ने तेलंगाना स्टेट में डुंडीगल खाजीपल्ली अर्बन फॉरेस्ट ब्लॉक को अडॉप्ट किया है। इस अर्बन इको पार्क को प्रभास के पिता यूवीएस राजू गुरु का नाम दिया गया है। प्रभास ने इस ब्लॉक के लिए करीब दो करोड़ रुपए डोनेट किए हैं।

इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो

प्रभास ने एक वीडियो जारी करते हुए बताया कि वे आगे जरूरत पड़ने पर विकास के लिए डोनेशन देते रहेंगे। प्रभास ने लिखा- मैं हमेशा से नेचर लवर रहा हूं। मेरा मानना है कि यह जगह शहर के लिए एक एडीशनल फेफड़े का काम करेगी। मैं राज्यसभा सांसद संतोष कुमार का आभारी हूं। मुझे यह अवसर देने के लिए मैं तेलंगाना सरकार और वन विभाग को भी धन्यवाद देना चाहता हूं!

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Prabhas Adopted 1650-acre Kazipalli Reserve Forest Blaock and donated ₹ 2 Crore for development