डीएलएफ फेज तीन निवासी कंपनी कर्मचारी ने अपने प्रेमी पर शादी का झांसा देकर जबरन शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया। आरोप है कि युवक ने 4-5 बार उससे जबरन संबंध बनाएं और अब शादी से इनकार कर दिया। युवती की शिकायत पर डीएलएफ फेज-3 थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है।
मूलरूप से छत्तीसगढ़ के बिलासपुर निवासी 28 वर्षीय युवती गुड़गांव स्थित प्राइवेट कंपनी में कार्यरत है। वह डीएलएफ फेज-3 में किराये पर रहती है। इसी वर्ष फरवरी में फेसबुक से युवती की दोस्ती दिल्ली लाजपत नगर निवासी अनमोल अलरिजा से हुई। कुछ दिनों बाद ही दोनों मुलाकात करने लगे। युवती का आरोप है कि आरोपी ने शादी का झांसा देकर उससे जबरन शारीरिक संबंध बनाए। अगस्त माह में पीड़िता ने जब आरोपी पर शादी का दबाव बनाया तो उसने शादी से इनकार कर दिया। शुक्रवार शाम को पीड़िता कि शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।