प्राइवेट प्लेन से पहुंचेगी ऑस्ट्रेलियाई टीम, 4 सितंबर से खेली जा सकती 3 टी-20 और 3 वनडे की सीरीज

कोरोनावायरस के बीच ऑस्ट्रेलिया टीम को इंग्लैंड दौरे पर 3 टी-20 और 3 वनडे की सीरीज खेलना है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो 4 सितंबर को पहले टी-20 मैच के साथ दौरे का आगाज हो सकता है। डेली टेलीग्राफ के मुताबिक, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी प्राइवेट प्लेन से इंग्लैंड पहुंचेंगे। यह सभी को 14 दिन आइसोलेशन में रहना होगा।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच 4, 6 और 8 सितंबर को तीन टी-20 की सीरीज होगी। इसके बाद 10, 12 और 15 सितंबर को तीन वनडे होंगे। सभी 6 मैच साउथैम्टन और मैनचेस्टर के बायो-सिक्योर स्टेडियम में खेले जा सकते हैं।

इंग्लैंड से ही इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी हुई
इन दोनों ही स्टेडियम में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 टेस्ट की सीरीज भी खेली जा रही है। इसी सीरीज के साथ 117 दिन बाद कोरोना के बीच इंटरनेशनल क्रिकेट भी वापसी हुई है। इसके बाद इंग्लैंड टीम पाकिस्तान के खिलाफ तीन टेस्ट और इतने ही टी-20 मैच भी इन दोनों स्टेडियम में ही खेलेगी।

दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई 26 सदस्यीय संभावित टीम घोषित
हाल ही में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने इंग्लैंड दौरे के लिए 26 सदस्यीय संभावित टीम भी घोषित कर दी है। टीम में ऑलराउंडर ग्लैन मैक्सवेल और ओपनर उस्मान ख्वाजा की एक साल बाद वापसी हुई है। मैक्सवेल और ख्वाजा ने पिछला वनडे जुलाई में 2019 वर्ल्ड कप में खेला था। इनके अलावा अनकैप्ड खिलाड़ी डेनियल सैम्स, रिले मेरेडिथ, जोश फिलिप की तिकड़ी को भी टीम में शामिल किया गया है। जबकि पीटर हैंड्सकॉम्ब, शॉन मार्श और नाथन कूल्टर नाइल को जगह नहीं मिली है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

हाल ही में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने इंग्लैंड दौरे के लिए 26 सदस्यीय संभावित टीम भी घोषित कर दी है। -फाइल फोटो