अनुष्का शर्मा और उनके पति विराट कोहली शुक्रवार को प्रेमानंद जी महाराज के दर्शन करने पहुंचे। इस दौरान उनके साथ बेटी वामिका और बेटा अकाय भी नजर आए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में अनुष्का और विराट को श्री प्रेमानंद गोविंद शरण जी महाराज से आशीर्वाद लेते देखा जा सकता है। इतना ही नहीं महाराज जी के सामने पहुंचते ही दोनों ने सबसे पहले साष्टांग प्रणाम भी किया। इसके बाद अनुष्का शर्मा प्रेमानंद जी महाराज से सवाल भी पूछती नजर आईं। एक्ट्रेस कहती हैं ‘आप बस मुझे प्रेमभक्ति दे दो’। इस पर स्वामी जी कहते हैं कि उन्हें खुशी है कि अपने-अपने करियर में इतनी ऊंचाइयों के बाद भी वे दोनों भगवान की भक्ति में लीन हैं।