फराह के भाई साजिद खान पर मॉडल ने सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप लगाए, सोशल मीडिया पर लिखा- दो साल पहले परिवार की वजह से चुप रह गई थी

फेमस फिल्म मेकर साजिद खान एक बार फिर गलत वजहों से सुर्खियों में है। मुंबई में रहने वाली डिंपल पॉल नाम की एक भारतीय मॉडल ने उन पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। मॉडल का कहना है कि अपनी फिल्म ‘हाउसफुल’ में रोल देने के नाम पर साजिद ने उन्हें गलत तरीके से छूने की कोशिश की थी और गंदी बातें की थीं। जबकि तब वो नाबालिग थीं।

डिंपल पॉल ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘इससे पहले कि लोकतंत्र मर जाए और अभिव्यक्ति की आजादी ना रहे, मुझे लगा कि मुझे भी बोलना चाहिए।’ साल 2018 में #MeToo मूवमेंट के दौरान भी तीन महिलाओं ने साजिद पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। साजिद फेमस कोरियोग्राफर फराह खान के भाई हैं।

दो साल पहले चुप रहने की वजह बताई

अपनी पोस्ट में डिंपल ने लिखा, ‘जब #MeToo मूवमेंट शुरू हुआ था, बहुत से लोगों ने साजिद खान के बारे में बात की थी लेकिन मैं हिम्मत नहीं कर सकी। क्योंकि हर दूसरे कलाकार की तरह, जिनका कोई गॉडफादर नहीं होता और जिन्हें परिवार के लिए कमाना पड़ता है, मैं चुप रही थी।’

‘अब मेरे साथ मेरे माता-पिता नहीं हैं। मैं खुद के लिए कमा रही हूं। अब मैं ये बताने की हिम्मत कर सकती हूं कि 17 साल की उम्र में साजिद खान ने मेरा उत्पीड़न किया था।’

उसने मुझे छूने की कोशिश की थी

‘उसने मेरे साथ गंदी बातें कीं। उसने मुझे छूने की कोशिश की। यहां तक कि उसकी अपकमिंग फिल्म हाउसफुल में एक रोल देने के बदले उसने मुझे अपने सामने कपड़े उतारने के लिए भी कहा था।’

किसी की दया के लिए सामने नहीं आई

‘भगवान जाने उसने जाने कितनी लड़कियों के साथ ऐसा किया होगा। मैं किसी की दया या सहानुभूति पाने के लिए सामने नहीं आई हूं। ये सिर्फ इतना है कि अब मुझे अहसास हुआ है कि उसने मुझे कितनी बुरी तरह प्रभावित किया था, जब मैं बच्ची थी और मैंने नहीं बोलने का फैसला किया था। लेकिन अब बहुत देर हो चुकी है ना?’

मैंने चुप रहकर गलती की थी

आगे साजिद जैसे लोगों को गाली देते हुए डिंपल ने लिखा, ‘इन कमीनों को ना केवल कास्टिंग काउच के लिए बल्कि जोड़-तोड़ और आपके सपनों को चुराने के लिए भी सलाखों के पीछे होना चाहिए। लेकिन मैं रुकी नहीं। लेकिन मैंने जो गलती की वो ये कि उस बारे में मैंने कुछ कहा नहीं।’

लोगों ने की गिरफ्तारी की मांग

डिंपल की पोस्ट वायरल होने के बाद लोग सोशल मीडिया पर लोग साजिद खान की गिरफ्तारी की मांग को लेकर #ArrestSajidKhan ट्रेंड कराने लगे। इस दौरान लोगों ने साजिद पर लगे पिछले आरोपों के इंटरव्यू और उससे जुड़ी खबरें भी सोशल मीडिया पर शेयर कीं।

## ## ## ##

डिंपल पॉल की सोशल मीडिया पोस्ट

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

मॉडल डिंपल पॉल का कहना है कि उस वक्त मुझ पर मेरे माता-पिता की जिम्मेदारी थी, इसलिए मैंने चुप रहना बेहतर समझा था। लेकिन वो मेरी एक गलती थी।