फवाद खान की बॉलीवुड वापसी पर MNS का विरोध:’अबीर गुलाल’ को महाराष्ट्र में रिलीज नहीं करने की दी धमकी, फिल्म पर संकट

पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान बॉलीवुड में आठ साल बाद वापसी कर रहे हैं। उनकी आने वाली फिल्म ‘अबीर गुलाल’ का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ है, जिसे लेकर फैंस के बीच उत्साह का माहौल है। हालांकि, जैसे ही फिल्म के रिलीज होने की जानकारी सामने आई, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया है और फिल्म को महाराष्ट्र में रिलीज न करने की धमकी दी है। MNS के प्रवक्ता अमेय खोपकर ने दीनिक भास्कर से बातचीत में कहा, ‘हमें आज ही इस फिल्म के रिलीज की जानकारी मिली, जब फिल्म के मेकर्स ने इसका ऐलान किया। लेकिन हम साफ तौर पर यह कह रहे हैं कि हम इस फिल्म को महाराष्ट्र में रिलीज नहीं होने देंगे, क्योंकि इसमें पाकिस्तानी एक्टर की मौजूदगी है। हम किसी भी हाल में ऐसी फिल्मों को राज्य में रिलीज नहीं होने देंगे। हम इस फिल्म से जुड़ी और भी जानकारी जुटा रहे हैं और फिर इस पर अपना पूरा बयान सामने रखेंगे।’ फवाद खान की वापसी से पहले उनकी फिल्म ‘द लिजेंड ऑफ मौला जट्ट’ को लेकर भी काफी विवाद हुआ था। इस फिल्म की भारत में रिलीज को लेकर MNS ने विरोध किया था और राज ठाकरे ने यह कहकर इसका विरोध किया था कि वह महाराष्ट्र में पाकिस्तानी कलाकार की कोई भी फिल्म रिलीज नहीं होने देंगे। अब ‘अबीर गुलाल’ के साथ भी वही कहानी दोहराई जा रही है। फवाद खान और वाणी कपूर स्टारर इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म का टीजर मंगलवार को जारी किया गया। इस टीजर में फवाद को वाणी कपूर के सामने अपनी सिंगिंग टैलेंट दिखाते हुए देखा जा सकता है। यह सीन लंदन की बारिश में ट्रैफिक जाम में फंसी एक कार में फिल्माया गया है। टीजर के अंत में वाणी फवाद से पूछती हैं, ‘क्या तुम मुझसे फ्लर्ट कर रहे हो?’ जवाब में फवाद कहते हैं, ‘क्या तुम चाहती हो?’ फिल्म की शूटिंग लंदन में 29 सितंबर से शुरू हुई थी, और इसे आरती एस. बागरी ने निर्देशित किया है। इसके निर्माता विवेक अग्रवाल, अवंतिका हरि और राकेश सिप्पी हैं। फिल्म में भारत और यूके के कई शानदार कलाकार सपोर्टिंग रोल्स में नजर आएंगे। इसके संगीतकार ने बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायकों द्वारा गाए गए छह ओरिजिनल गाने तैयार किए हैं, हालांकि इन गानों के बारे में फिलहाल कोई और जानकारी सामने नहीं आई है। बता दें, फवाद खान ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत 2014 में ‘ख़ूबसूरत’ से की थी, इसके बाद उन्होंने ‘कपूर एंड सन्स’ (2016) और ‘ऐ दिल है मुश्किल’ (2016) जैसी फिल्मों में अभिनय किया था। अब आठ साल बाद वह फिर से बॉलीवुड में अपनी छाप छोड़ने के लिए तैयार हैं। फिल्म के टीजर के रिलीज होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर फवाद खान और वाणी कपूर की जोड़ी को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। हालांकि, MNS की तरफ से फिल्म के रिलीज पर विरोध जताया जा रहा है, ऐसे में देखना यह होगा कि क्या फवाद की वापसी को भारत में सिनेमाघरों तक पहुंचने का मौका मिलेगा या नहीं।