फायरिंग कर दुकानदार से 50 लाख की रंगदारी मांगने वाले गैंग का सरगना व उसका साथी अरेस्ट

सेक्टर-23 स्थित मिनी स्वीट्स कॉर्नर पर गोली चलाकर दहशत फैलाने और मालिक को फोन कर 50 लाख की रंगदारी मांगने वाले गिरोह के सरगना बंटी सरदार और उसके साथी प्रिंसपाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके कब्जे से तमंचा, दो बाइक, दो मोबाइल फोन और सिम बरामद किया है। इस गिरोह के दो साथी कुलदीप और अमन को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। गैंग का सरगना बंटी सरदार 20 दिन से ठिकाना बदल बदलकर छिप रहा था।

डीसीपी क्राइम मकसूद अहमद के अनुसार करीब बीस दिन पहले बाइक सवार दो युवकों ने मिनी स्वीट्स कार्नर पर पहुंचकर सरेआम फायरिंग की। इसके बाद धमकी भरा पत्र देकर 50-लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी। पत्र में फिरौती मांगने वाले का नाम बंटी सरदार लिखा था। उसके बाद बार-बार जगह बदलकर मिनी स्वीट्स कॉर्नर के मालिक के फोन पर व्हाट्सएप्प कॉल कर जान से मारने की धमकी देता था। उन्होंने बताया मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच सेक्टर-48 की टीम ने बंटी सरदार व प्रिंसपाल को हार्डवेयर चौक से गिरफ्तार कर लिया। बंटी का असली नाम गुरमीत सिंह है।

पुलिस के मुताबिक आरोपी गुरमीत सिंह उर्फ बंटी सरदार नशे का आदी है। खुद को सुर्ख़ियों में रखने के लिए तथा लोगों में अपने नाम की दहशत बनाने के लिए वारदात को अंजाम देता है। इससे पहले अपरहण, मारपीट तथा अवैध हथियार रखने के मामले में भी वह जेल जा चुका है। इसने नवंबर-2019 में थाना सारन के एक सिपाही को चाकू मारकर घायल कर दिया था। इस मामले में वह फरार चल रहा था।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today