फिक्स्ड डिपॉजिट कराने से पहले जान लें कौन सा बैंक दे रहा कितना ब्याज, नहीं तो उठाना पड़ सकता है नुकसान

हाल ही में केनरा बैंक, HDFC और ICICI बैंक सहित अन्य बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाले ब्याज में कटौती की है। ऐसे अगर आप बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) करने का प्लान बना रहे हैं तो पहले यहां जान लें कि कौन का बैंक FD पर कितना ब्याज दे रहा है। ताकि आप सही निवेश करके ज्यादा से ज्यादा लाभ कमा सकें।

ICICI बैंक

अवधि नई ब्याज दर (%)
7 से 14 दिन 2.50
15 से 29 दिन 2.50
30 से 90 दिन 3.00
91 से 184 दिन 4.00
185 से 289 दिन 4.40
290 दिन से 1 साल से कम 4.50
1 साल से 18 महीने तक 5.00
18 महीने से 3 साल के लिए 5.10
3 से अधिक और 5 साल से कम 5.35
5 से अधिक और 10 साल तक 5.50

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)

अवधि ब्याज दर (%)
7 से 45 दिन 2.90
46 से 179 दिन 3.90
180 से 210 दिन 4.40
211 से 1 साल से कम 4.40
1 से अधिक और 2 साल से कम 5.10
2 से अधिक और 3 साल से कम 5.10
3 से अधिक और 5 साल से कम 5.30
5 से अधिक और 10 साल से कम 5.40

केनरा बैंक

अवधि ब्याज दर (%)
7 से 45 दिन 3.00
46 से 90 दिन 4.00
91 से 179 दिन 4.05
180 से 1 साल से कम 4.50
1 साल 5.40
1 से अधिक और 2 साल से कम 5.35
2 से अधिक और 3 साल से कम 5.35
3 से अधिक और 5 साल से कम 5.30
5 से अधिक और 10 साल से कम 5.30

HDFC बैंक

अवधि नई ब्याज दर (%)
7 से 14 दिन 2.50
15 से 29 दिन 2.50
30 से 90 दिन 3.00
91 दिन से 6 महीने 3.50
6 महीने 1 दिन से 9 महीने 4.40
9 महीने 1 दिन से 1 साल से कम 4.40
1 साल 5.10
1 साल 1 दिन से 2 साल 5.10
2 साल 1 दिन से 3 साल 5.15
3 साल 1 दिन से 5 साल 5.30
5 साल 1 दिन से 10 साल 5.50

पंजाब नेशनल बैंक (PNB)

अवधि ब्याज दर (%)
7 से 45 दिन 3.00
46 से 90 दिन 3.50
91 से 179 दिन 4.00
180 से 270 दिन 4.40
271 दिन से 364 दिन 4.50
1 साल 5.25
1 साल 1 दिन से 2 साल 5.25
2 साल 1 दिन से 3 साल 5.25
3 साल 1 दिन से 5 साल 5.30
5 साल 1 दिन से 10 साल 5.30

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

HDFC बैंक 5 साल की एफडी पर 5.50 फीसदी सालाना ब्याज दे रहा है