‘फिल्म इंडस्ट्री को इंडस्ट्रियलिस्ट जेब में रख सकता है’:जावेद अख्तर ने बॉलीवुड सेलेब्स के आवाज न उठाने पर कहा- डर रहता है कि ईडी-सीबीआई आ जाएगी

पिछले कई सालों से ये मुद्दा चर्चा में रहा है कि हॉलीवुड इंडस्ट्री के लोग सरकार के खिलाफ आवाज उठाते हैं, हालांकि बॉलीवुड सेलेब्स कभी किसी मुद्दे पर अपना पक्ष नहीं रखते। यही सवाल जब लिरिसिस्ट जावेद अख्तर से पूछा गया, तो उन्होंने दबे शब्दों में कहा कि हॉलीवुड सेलेब्स जब सरकार के खिलाफ बोलते हैं, तो उनके घर इन्फोर्समेंट डिपार्टमेंट या इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की रेड नहीं पड़ती, लेकिन यहां इसका डर होता है। हाल ही में जावेद अख्तर ने कपिल सिब्बल को इंटरव्यू दिया। इस दौरान कपिल सिब्बल ने उनसे पूछा, आज के दिन एक्टर्स जो हैं, अपनी आवाज नहीं उठाते, जैसे UK में मेरिल स्ट्रीप ने आवाज उठाई। यहां सब चुप हैं, ऐसा क्यों। इस पर जावेद अख्तर ने हैरानी से कहा, क्या आप वाकई ये जानना चाहते हैं, आपको इसका कोई अंदाजा नहीं है, कि क्या वजह है। जब कपिल सिब्बल ने कहा कि वो वाकई जानना चाहते हैं, तो जावेद अख्तर ने कहा, इनका (बॉलीवुड सेलेब्स का) नाम बहुत है, वैसे क्या है इनका इकॉनोमिक स्टेटस। इस फिल्म इंडस्ट्री को एक मिडिल क्लास इंडस्ट्रियलिस्ट जेब में रख सकता है। जो बड़ा आदमी है जिसके पास पैसा है, उनमें से कौन बोलता है। कोई है, जो चढ़ाई करता हो? कोई भी नहीं। आगे जावेद अख्तर ने कहा, मेरिल स्ट्रीप ने इतना बड़ा बयान दिया खड़े होकर ऑस्कर में, लेकिन उस पर इनकम टैक्स की रेड नहीं हुई। ये इन सिक्योरिटी है या नहीं है, मैं इस बहस में क्यों पड़ूं, लेकिन धारणा तो यही है। अगर ये धारणा ये दहशत दिल में होगी, तो आदमी डरेगा कि भाई ईडी आ जाएगी सीबीआई आ जाएगा, हमारी फाइलें खोल दी जाएंगी। ये सारी प्रॉब्लम फिल्म इंडस्ट्री की नहीं है, इंडस्ट्री से बाहर की हैं। लोग तो वही हैं, अलग-अलग काम कर रहे हैं, इस काम में जरा धूमधाम ज्यादा हो जाती है, वर्ना लोग अपनी-अपनी नौकरियां कर रहे हैं। बताते चलें कि ऑपरेशन सिंदूर के समय भी ये मुद्दा चर्चा में रहा था कि पाकिस्तानी कलाकार अपने देश के लिए बढ़-चढ़कर बोल रहे हैं, लेकिन इंडियन सेलेब्स इस पर चुप्पी साधे हुए हैं। भारत-पाक के बीच सीजफायर होने के बाद सलमान खान ने आखिर में एक पोस्ट शेयर की थी, हालांकि कुछ देर बाद उन्होंने वो भी डिलीट कर दी। इसी तरह अमिताभ बच्चन ने भी पूरे ऑपरेशन सिंदूर के समय कुछ पोस्ट नहीं किया। लंबे समय बाद सीजफायर पर उन्होंने एकमात्र पोस्ट शेयर की थी।