साउथ सुपरस्टार प्रभास एक लंबे समय से अपनी अपकमिंग फिल्म की तैयारियों में जुटे हुए हैं। कुछ दिनों पहले इसकी शूटिंग भी विदेश में जारी थी। अब मेकर्स द्वारा इस फिल्म का टाइटल और फर्स्ट लुक रिलीज किया जा चुका है जिसमें लीड स्टार प्रभास और पूजा हेगड़े की खूबसूरत केमिस्ट्री देखने को मिल रही है।
प्रभास ने इस पोस्टर के जरिए अपने फैंस को तोहफा दिया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया है। इसमें पूजा हेगड़े और प्रभास की जोड़ी नजर आ रही है। इसे शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा, ‘येआपके लिए है, मेरे प्रशंसकों। आशा करता हूं आपको पसंद आएगा। प्रभास 20 फर्स्ट लुक। राधे ध्याम’।
पोस्टर में दोनों डांस करते हुए ड्रामेटिक लुक देते नजर आ रहे हैं साथ ही दोनों की ड्रेसिंग स्टाइल भी रॉय थीम पर रखी गई है। इस पोस्टर को हिंदी और तमिल दोनों भाषाओं में रिलीज किया गया है। इस फिल्म को भी हिंदी, तमिल, तेलुगू और मलयाली में बनाया जा रहा है।
फिल्म की चर्चा पिछले दो सालों से जारी है। ये फिल्म एक लव स्टोरी होने वाली है जिसमें पूजा हेगड़े एक प्रिसेज का किरदार निभा रही हैं। फिल्म में प्रभास अपनी प्रेम कहानी नरेट करने वाले हैं। आधी फिल्म यूरोप में फिल्माई गई है। वहीं मार्च में फिल्म की शूटिंग जोर्जिया में चल रही थी जिसे महामारी के चलते रोकना पड़ा था। पहले पूजा हेगड़े अपना स्लॉट खत्म करके मुंबई लौटी थीं बाद में प्रभास ने टीम के साथ बचा हुआ शूट जल्द खत्म किया।
राधे श्याम को अगले साल रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म में प्रभास, पूजा हेगड़े, भाग्यश्री, मुरली शर्मा, सचिन खेड़ेकर, प्रियदर्शी, साशा छेत्री, कुणाल रॉय कपूर और सथ्यन अहम किरदार में नजर आएंगे। फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, वामसी और प्रमोद ने किया है।