फूलों का तारों का सबका कहना है, एक हजारों में मेरी बहना है… मैसेज शेयर करके प्यारी बहना को बताइये कि वो कितनी खास है

2020 का रक्षाबंधन अजीब से जज्बात लिए हुए है। लॉकडाउन मार्च की होली के बाद ये पहला बड़ा त्योहार है। होली तो ठीक-ठाक रंगीन मनी थी, पर रक्षाबंधन, वाकई बंधनों में मन रहा है।

बहनें भी नहीं आ पा रहीं और भाई भी यहां-वहां फंसे हैं। लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की मजबूरी भाई-बहन के साथ पूरे परिवार में रिश्तों की परीक्षा ले रही है।

लेकिन, हम भारत के लोग बिना त्योहार नहीं रह सकते। तो इस बार फोन और वीडियो कॉल के साथ कुछ बेहतरीन संदेश भेजकर जताएं अपना प्यार और स्नेह।

कुछ ऐसे ही संदेश भाई की ओर से प्यारी बहना के लिए, जिन्हें आप शेयर करके उसे दुलार सकते हैं, सम्मान दे सकते हैं और ये जता सकते हैं कि वो आपकी जिंदगी में कितनी खास है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Rakshabandhan 2020| rakhi greetings 2020| Send special greeting message to your beloved sister and share love and emotions in this corona lockdown period