फेसबुक दोस्त पर महिला ने मिलने के बहाने होटल में बुलाकर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि आरोपी ने उसका अश्लील वीडियो बनाकर दो बार जबरन शारीरिक संबंध बनाएं। पीड़ित महिला की शिकायत पर महिला थाना (पूर्व) ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन का कहना है कि आरोपी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।
करीब छह माह पहले दिल्ली के कापसहेड़ा की रहने वाली 35 वर्षीय महिला की फेसबुक के माध्यम से अलवर के नवगांव निवासी सोहनलाल से दोस्ती हुई थी। महिला का आरोप है कि 2 नवंबर को आरोपी ने उससे मिलने के बहाने गुड़गांव स्थित होटल में बुलाया जहां कमरे में उसके साथ दुष्कर्म किया।
आरोपी ने महिला का अश्लील वीडियो बना लिया इसके बाद वह उसे परेशान करने लगा। 15 नवम्बर को आरोपी ने दोबारा होटल में बुलाकर जबरन संबंध बनाए। महिला का कहना है कि अब आरोपी उसे वाट्सएप पर मैसेज भेजकर परेशान करते हुए जान से मारने की धमकी दे रहा है। मंगलवार शाम को महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।