फिल्मों में विलेन के तौर पर मशहूर एक्टर सोनू सूद लॉकडाउन के समय रियल लाइफ में सुपरहीरो बनकर सामने आए। उन्होंने हजारों प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के लिए दिन-रात एक कर दिए। सोनू अब भी परेशानी में फंसे लोगों की मदद कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर उनसे जो भी मदद की गुहार लगाता है, वह उसे निराश नहीं करने की पूरी कोशिश करते हैं। ऐसे में कई बार लोग सोनू से हंसी-मजाक का भी मौका नहीं छोड़ते। सोनू भी सोशल मीडिया पर अपने फैन्स से हल्के-फुल्के अंदाज में बातचीत का पूरा लुत्फ उठाते हैं।
हाल ही में ऐसा ही हुआ जब उनके फैन ने ट्विटर पर लिखा, अब समय आ गया है जब कोरोना की वैक्सीन बनाने का भी जिम्मा सोनू सूद को दे देना चाहिए। सोनू ने इस ट्वीट पर मजेदार रिप्लाई करते हुए लिखा, हाहाहा, इतनी बड़ी जिम्मेदारी मत दो भाई।
प्रवासी मजदूरों को दिलवाएंगे नौकरी
प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक सुरक्षित पहुंचाने के बाद अब सोनू उन्हें नौकरी दिलाने में भी मदद करेंगे। इसके लिए सोनू ने ‘प्रवासी रोजगार’ नाम से एक प्लेटफॉर्म शुरू किया है। जो प्रवासियों को नौकरी खोजने के लिए जरूरी जानकारी और सही लिंक मुहैया कराएगा। इसकी जानकारी सोनू ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की है।
सोनू ने कहा- पिछले कुछ महीनों में इस पहल को तैयार करने के लिए बहुत सोचा और फिर प्लान तैयार किया। देश के टॉप ऑर्गनाइजेशन के साथ डिस्कशन किया है जो गरीबी रेखा से नीचे के युवाओं और गरीबी रेखा से नीचे के युवाओं को रखने तैयार हैं। वे एनजीओ, सोशल ऑर्गनाइजेशन, गवर्नमेंट ऑफिशियल्स के स्टार्ट अप हैं। वे कहते हैं, ‘देश में 6 करोड़ से अधिक, अंतरराज्यीय प्रवासी श्रमिक हैं, उनमें से 3 करोड़ मजदूर हैं। कुछ ही समय में ऐप पर लगभग 1 करोड़ लोग होंगे।’
मदद की कहानियों पर किताब लिखेंगे
बात अगर सोनू के मददगार मसीहा होने वाले रूप की करें तो लॉकडाउन खुलने के बाद भी उनका यह काम जारी है। पिछले दिनों उन्होंने मुंबई पुलिस को 25 हजार फेसशील्ड डोनेट किए हैं। जिसका जिक्र महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने एक ट्वीट के जरिए किया था। लॉकडाउन के दौरान प्रदान की गई मदद की कहानियों को सोनू एक किताब की शक्ल देंगे। जिसे पेंगुइन रेंडम हाउस इंडिया पब्लिश करेगा।