फैमिली में लव मैरिज पर बोले अमिताभ बच्चन:कहा- देश के हर कोने से लाए हैं बहुएं, बिटवा तो शादी के लिए मैंगलोर चला गया

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय काफी लंबे समय से तलाक की खबरों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में कपल को एक इवेंट में साथ देखा गया था। इसी बीच अब अमिताभ बच्चन ने अपने शो कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 16 के सेट पर लव मैरिज पर बात की है। लव मैरिज पर बोले अमिताभ बच्चन इन दिनों अमिताभ बच्चन अपने शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16’ को होस्ट कर रहे हैं। इसी दौरान एक कंटेस्टेंट्स से बात करते हुए उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई खुलासे किए हैं। एपिसोड में उन्होंने अपने परिवार में हुई लव मैरिज के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि कैसे देश के कोने-कोने से उनके घर में बहुएं आई हुई हैं। कंटेस्टेंट की बात सुन भावुक हुए अमिताभ एपिसोड में कंटेस्टेंट आशुतोष सिंह ने बताया- मैंने पांच साल से अपने पेरेंट्स से बात नहीं की है, क्योंकि मैंने अपनी फैमिली के खिलाफ जाकर लव मैरिज की थी। मेरी फैमिली हर दिन केबीसी देखती है, इसलिए मैं अपनी बात मेरी फैमिली तक पहुंचाना चाहता हूं। अमिताभ ये बात सुनते ही भावुक हो गए और कहा कि उम्मीद है कि आज का एपिसोड देखने के बाद आपके माता-पिता उनसे फिर से बात करने लगेंगे। देश के हर कोने से बहुओं को ब्याह कर लाए हैं- अमिताभ इस दौरान अपनी बात रखते हुए अमिताभ ने बताया, ‘हम उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं, लेकिन जया को हम बंगाल (जया बच्चन बंगाली परिवार से हैं) से ब्याह कर लाए हैं। हमारे भाई साहब जो हैं वो सिंधी परिवार से हैं, तो हमारी बेटी (श्वेता) पंजाबी परिवार में गई है और बिटवा (अभिषेक) वो तो आप जानते हैं (ऐश्वर्या) मैंगलोर से हैं। मेरे बाबूजी कहा भी करते थे कि हम देश के हर कोने से बहुओं को ब्याह कर लाएंगे।’ कौन बनेगा करोड़पति शो का सीजन 16, साल 2024 में अगस्त में सोनी टीवी पर शुरू हुआ है। बता दें, अमिताभ के इस शो का पहला सीजन साल 2000 में ऑन एयर हुआ था।