करीना कपूर ने फैशन के नए गोल सेट करने में हमेशा खास भूमिका अदा की है। वह चाहे एथनिक वियर पहनें या वेस्टर्न ड्रेसेस, उनका हर अंदाज सबसे अलग होता है। यहां तक कि उन्होंने अपनी पहली प्रेग्नेंसी के दौरान भी मेटरनिटी वियर से खूब तारीफ पाई थी। आज उनके बर्थडे पर जानिए इस फैशनेबल दीवा के ड्रेसिंग सेंस को बयां करतीं फोटोज।

उनका ये लुक किसी रेड कार्पेट लुक से कम नहीं है। इस तरह की ड्रेस बिना ऐसेसरीज के पहनने पर भी काफी अच्छी लगती हैं। करीना की तरह आप सिंपल ब्रेड बनाकर भी अपने लुक को बढ़ा सकती हैं। डार्क कलर इस ड्रेस में करीना की खूबसूरती देखने के लायक है। बिना मेकअप के भी वो बला की खूबसूरत नजर आ रही हैं।

व्हाइट कॉटन के कुर्ते के साथ व्हाइट सलवार का कॉम्बिनेशन करीना को रॉयल लुक दे रहा है। आप भी करीना की तरह सफेद कुर्ते को दूसरे कलर के बॉटम के साथ मिक्स एंड मैच करके पहन सकती हैं। इसके साथ कोल्हापुरी जूतियां और लॉन्ग ईयरिंग्स उनके एथनिक वियर को कंप्लीट कर रहे हैं। करीना ने पोनिटेल जैसी सिंपल हेयर स्टाइल इस लुक के लिए चुनी है जो हर मौसम में अच्छी लगती है।

करीना ने डेनिम जैकेट के साथ रग्ड जींस पहनी है। एयरपोर्ट लुक के लिए भी इस तरह के आउटफिट्स पहने हुए उन्हें अक्सर देखा जाता है। इस तरह के जैकेट टाइट्स के साथ भी आकर्षक लगते हैं। ब्लैक सनग्लास उनके लुक को स्टाइलिश बना रहा है। साथ ही रेड कलर का बैग इस आउटफिट के साथ सूट कर रहा है।