फ्रांस की बहुराष्ट्रीय हॉस्पिटैलिटी कंपनी एकॉर ने 1 जुलाई से कोलकाता के स्विसटेल होटल एसेट के मालिक अंबुजा-नियोटिया ग्रुप के साथ अपना एसोसिएशन खत्म कर लिया है। Accor इंडिया के अनुसार, इस फाइव स्टार होटल के लिए मैनेजमेंट के कॉन्ट्रैक्ट का कार्यकाल समाप्त हो गया था। इसलिए करार को रिन्यूअल नहीं किया गया है।
स्विस कोलकाता और एकॉरमें डील खत्म
एकॉर के प्रवक्ता ने पुष्टि करते हुए कहा कि 1 जुलाई, 2020 से अंबुजा-नियोटिया, स्विसटेल कोलकाता के साथ हमारे मैनेजमेंट के कॉन्ट्रैक्ट की समाप्ति के बाद अब हम भारत में इसके सहयोगी नहीं रहे। हम अपनी दशक भर की साझेदारी और उनके समर्थन के लिए होटल टीम के आभारी हैं।
होटल कर्मचारियों का क्या होगा?
इस बारे में कोई स्पष्टता नहीं है कि क्या होटल कर्मचारियों को किसी अन्य जगह (जब भी बाजार खुलता है) फिर से असाइन किया जाएगा या नौकरी से निकाल दिया जाएगा।
कंपनी की भारत में 50 होटल के साथ साझेदारी
एकॉर भारत और साउथ एशिया के 23 प्रमुख डेस्टिनेशन में 51 होटल्स के साथ साझेदारी की है। इससे इसके पास लगभग 9,600 रूम हैं। इसमें एक श्रीलंका में भी है।
एकॉर अपने इंटरनेशनल स्तर पर लग्जरी फेयरमोंट, सोफिटेल ब्रांडों को संचालित करता है। प्रीमियम ब्रांड पुलमैन, मोवेनपिक, ग्रैंड मर्क्यूरी के साथ ही साथ नोवोटेल और मर्क्योर मिडस्केल ब्रांड और आईबिस और आईबिस स्टाइल्स सहित अन्य ब्रांड हैं।
एकॉर भारत सहित अन्य देशों में होटल के सभी सेगमेंट में मौजूद है। यह बजट होटल से लेकर मिड सेगमेंट और प्राइम सेगमेंट में अपनी मौजूदगी रखती है। इसने भारत में इंटरग्लोब सहित कई लीडिंग हॉस्पिटैलिटी कंपनियों के साथ टाईअप किया है।