बच्चों के लिए हाइट एडजेस्टेबल ई-बाइक:टीवीएस ने बनाया दुनिया का पहला CNG स्कूटर, यामाहा ने AI बाइक पेश की

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में TVS, BMW और यामाहा जैसे कई बड़े ब्रांड्स ने अपने कॉन्सेप्ट मॉडल पेश किए हैं। यहां हम आपको एक्सपो में पेश किए गए बाइक और स्कूटर के यूनीक कॉन्सेप्ट मॉडल्स के बारे में बता रहे हैं… 1. TVS जुपिटर CNG TVS जुपिटर CNG कॉन्सेप्ट दुनिया का पहला CNG-पावर्ड स्कूटर है। यह कंपनी के पेट्रोल स्कूटर जुपिटर 125 पर बेस्ड है और इसमें सीट के नीचे 1.4 किलोग्राम का CNG टैंक है, इसके साथ 2-लीटर का पेट्रोल टैंक भी है। कंपनी का दावा है कि दोनों टैंक (CNG+पेट्रोल) को फुल करने पर यह स्कूटर 226km और CNG मोड में इसकी माइलेज 84 किमी प्रति किलोग्राम है। TVS मोटर ने इस स्कूटर की लॉन्च डेट कन्फर्म नहीं की है। 2. हीरो विडा एक्रो हीरो मोटोकॉर्प ने विडा एक्रो को शोकेस किया है। यह बच्चों के लिए एक इलेक्ट्रिक ऑफ-रोड बाइक है। विडा एक्रो एक आम डर्ट बाइक की तरह दिखती है। विडा एक्रो को खास ट्रैक पर चलाने के लिए बनाया गया है। इसमें हब मोटर लगी है, जो इसे 25kmph की टॉप स्पीड तक ले जा सकती है। थ्रॉटल रिस्पॉन्स को बदलने के लिए तीन राइडिंग मोड दिए गए हैं। विडा एक्रो में सस्पेंशन सिस्टम नहीं है। यह एक ‘DIY मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म’ है, जिसमें आगे की तरफ एक एडजस्टेबल टेलीस्कोपिक फोर्क दिया गया है। इसी तरह रियर स्विंग आर्म भी हाइट एडजस्टेबल है। इससे राइडर अपनी लंबाई के अनुसार बाइक की हाइट को एडजस्ट कर सकता है। हीरो का कहना है कि एक्रो को मॉड्यूलर सस्पेंशन किट और फ्रंट ब्रेक के साथ पेश किया जाएगा। इसकी कीमत करीब 1 लाख रुपए हो सकती है और बाइक को इस साल दिवाली तक लॉन्च किया जा सकता है। 3. यामाहा Y/AI मोटरसाइकिल यामाहा की Y/AI कॉन्सेप्ट मोटरसाइकिल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और फ्यूचरिस्टिक डिजाइन का मिक्सअप है। ब्रांड का कहना है कि इसका डिजाइन YZR-M1 से इन्सपायर्ड है और यह AI से चलने वाली फ्यूचर बाइक है। बाइक को 2024 में आई साइंस-फिक्शन वेब सीरीज ‘एनीमे टोक्यो ओवरराइड’ में भी दिखाया गया है। कंपनी का बाइक को लॉन्च करने का फिलहाल कोई प्लान नहीं है। यामाहा ने इसके जरिए अपनी अपकमिंग बाइक्स के लिए फ्यूचर टेकनीक को पेश किया है। 4. TVS विजन आईक्यूब TVS विजन आईक्यूब कॉन्सेप्ट एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जो 3.4kWh बैटरी से लैस है और इसकी रियल रेंज 150 किमी है। इसमें दो रिमूवेबल रेंज बूस्टर दिए गए हैं, जिससे इसकी रेंज 40-50km बढ़ जाती है। फ्यूचरिस्टिक डिजाइन में कॉपर पेंट स्कीम, ट्रांसपेरेंट हेड-अप डिस्प्ले, फ्लोटिंग बटन, ऑटोमेटिक हाइट-एडजस्टेबल सीट और आराम के लिए 14-इंच के व्हील है। टीवीएस ने इस स्कूटर के बारे में कोई लॉन्च टाइमलाइन की जानकारी शेयर नहीं की है। 5. BMW F 450 GS BMW F 450 GS एक एडवेंचर टूरिंग कॉन्सेप्ट बाइक है, जिसकी स्टाइलिंग बड़ी BMW R 1300 GS से इन्सपायर्ड है। इसमें परफॉर्मेंस के लिए 450cc का ट्विन-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 48hp की पावर जनरेट करता है। इसमें दोनों सिरों पर लॉन्ग-ट्रेल फुली एडजस्टेबल सस्पेंशन और कॉर्नरिंग ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 6.5-इंच TFT डिस्प्ले जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसका वजन 175kg है। उम्मीद है कि BMW इस साल बाइक का प्रोडक्शन वर्जन भी पेश करेगी। 6. TVS RTS-X TVS RTS-X कॉन्सेप्ट एक सुपरमोटो बाइक है, जिसे अपकमिंग TVS RTX 300 एडवेंचर बाइक की तरह नए RT-XD4 299cc इंजन के साथ चेसिस प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इंजन 35hp की पावर 28.5Nm बनाता है। ट्रांसमिशन के लिए इसमें स्लिपर क्लच और बाई-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। TVS का दावा है कि बाइक सिर्फ 2.8 सेकेंड में 0-60kmph और सिर्फ 6.3 सेकेंड में 0-100kmph की स्पीड पकड़ सकती है। बाइक की लॉन्च डेट अभी तय नहीं है। 7. एम्पीयर जाइबर​​ एम्पीयर ने जायबर कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल पेश की। कंपनी का दावा है कि इस इलेक्ट्रिक बाइक की फुल चार्ज पर 200km की रियल वर्ल्ड रेंज है। इसमें परफॉरमेंस के लिए 10kW की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जिसकी टॉप स्पीड 100kmph है। बाइक में लिथियम आयरन फॉस्फेट (LFP) बैटरी है और यह AC और DC दोनों तरह की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। एम्पीयर EV ने फिलहाल मोटरसाइकिल की लॉन्च डेट कन्फर्म नहीं की है।