बच्चों ने देखी विधानसभा की कार्यवाही:स्टूडेंट्स से बोले राज्यमंत्री, आप लोग बड़े खुशकिस्मत हो, हमें तो यहां तक पहुंचने में 30 साल लग गए

आप लोग बड़े खुशकिस्मत हो कि अभी स्कूली समय में ही विधानसभा की कार्यवाही देखने के लिए पहुंचे हो। हमें यहां तक पहुंचने में 30 साल कोशिश करनी पड़ी। कौन जानता है कि आने वाले समय में आप में कौन सा बच्चा यहां सदन का संचालन करेगा या मंत्री बनकर प्रदेश की व्यवस्था को देखेगा। यह बात हरियाणा सरकार में राज्यमंत्री राजेश नागर ने विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों से कही। ये बच्चे नागर के सहयोग से चंडीगढ़ विधानसभा में राज्य सरकार के शीतकालीन सत्र के प्रथम दिन सदन की कार्रवाई देखने पहुंचे थे।
विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल मंत्री राजेश नागर की विधानसभा तिगांव क्षेत्र में आता है। सदन की कार्रवाई देखने पहुंचे बच्चों का परिचय बताते हुए विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण ने मौजूद सभी मंत्री-विधायकों एवं अधिकारियों के साथ ताली बजाकर स्वागत किया। मंत्री नागर ने बताया कि आज का समय तेजी से बदल रहा है। बच्चों को हमें अधिक से अधिक जानकारियां प्रदान करनी चाहिए। जीवन में कौन सी जानकारी कब काम आ जाए। आज यह पहले से कहना संभव नहीं है। इसलिए हमें स्कूली पाठ्यक्रम के साथ-साथ सामान्य जानकारियां भी बच्चों को स्कूली समय में ही देनी चाहिए। उन्होंने स्कूल प्रबंधन द्वारा बच्चों को विधानसभा सत्र की कार्यवाही दिखाने की इच्छा को भी दूरगामी सोच बताया और कहा कि इस स्कूल के बच्चे वास्तव में बड़े होनहार हैं। इस अवसर पर मौजूद स्कूल के निदेशक दीपक यादव ने बताया कि उन्हें आज विधानसभा सदन में प्राप्त हुए सम्मान पर गर्व महसूस हो रहा है। इसके लिए वह अपने मंत्री राजेश नागर के प्रति कृतज्ञ हैं।