मंगलवार को डाउ जोंस 1.17 फीसदी की बढ़त के साथ 325 अंक ऊपर खुला। जबकि नैस्डैक 0.46 फीसदी की गिरावट के साथ 50 अंक नीचे और एसएंडपी 0.46 फीसदी की बढ़त के साथ 15 अंक ऊपर खुला। बाजार खुलते समय डाउ जोंस 28116, नैस्डैक 10917 और एसएंडपी 3376 अंक पर कारोबार कर रहे थे।
मंगलवार को चीन को छोड़कर दुनिया के प्रमुख बाजारों में बढ़त रही। जापान का निक्केई 420 अंक, हॉन्ग कॉन्ग का हैंग सैंग 513 अंक, भारत का निफ्टी 52 अंक और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 32 अंक ऊपर बंद हुआ जबकि चीन के शंघाई कम्पोसिट में 38 अंक की गिरावट रही। वहीं इस समय यूके टाइम के FTSE 100, फ्रांस का CAC 40, जर्मनी का DAX, इटली का FTSE MIB और रूस का MICEX बढ़त में कारोबार कर रहे हैं।
सोमवार को उतार-चढ़ाव के साथ बंद हुआ था डाउ जोंस
सोमवार को डाउ जोंस 1.30 फीसदी यानी 357 अंक की बढ़त के साथ 27791 अंक पर बंद हुआ था। नैस्डैक 0.39 फीसदी यानी 42 अंक की गिरावट के साथ 10968 अंक पर और एसएंडपी 0.27 फीसदी यानी 9 अंक की बढ़त के साथ 3360 अंक पर बंद हुआ था।
अमेरिका: संक्रमितों का आकंड़ा 52.53 लाख के पार, अमेरिकी बच्चों में 90% मामले बढ़े
मंगलवार को अमेरिका में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 52 लाख 53 हजार के पार पहुंच गया। अब तक देश में एक लाख 66 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी है जबकि 27 लाख 17 हजार 255 लोग ठीक हो चुके हैं। अमेरिकन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स और चिल्ड्रन्स हॉस्पिटल एसोसिएशन के रिपोर्ट के अनुसार, पिछले चार हफ्तों में अमेरिकी बच्चों के बीच कोरोना संक्रमण के मामलों में 90% इजाफा हुआ है। 9 जुलाई से 6 अगस्त के बीच अमेरिकी बच्चों के बीच 1,79,990 नए मामले मिले। यह डेटा देश के 49 राज्यों, न्यूयॉर्क सिटी, कोलंबिया, प्यूर्टो रिको और गुआम से सामने आए हैं।
अमेरिका: संदिग्ध संक्रमितों के देश में आने पर रोक लग सकती है
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प संदिग्ध संक्रमितों को देश में आने से रोक सकते हैं। न्यूयॉर्क टाइम्स और रॉयटर्स न्यूज एजेंसी के मुताबिक ट्रम्प एक नया नियम लाने जा रहे हैं। इसके तहत ऐसे अमेरिकी नागरिक या परमानेंट रेसिडेंट जिनके कोरोना या दूसरी बीमारी से संक्रमित होने की आशंका होगी, उन्हें देश में आने की इजाजत नहीं दी जाएगी। देश में संक्रमितों का आंकड़ा 50 लाख के पार हो गया है और 1.50 लाख से ज्यादा मौतें हुई हैं।
बढ़त के साथ बंद हुआ भारतीय बाजार
मंगलवार को कारोबार के दूसरे दिन बीएसई और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए। आज बीएसई 189.26 अंक ऊपर और निफ्टी 52.1 पॉइंट की बढ़त के साथ खुला था। दिनभर की ट्रेडिंग के दौरान बीएसई 374.19 अंक तक और निफ्ट 103.45 पॉइंट तक ऊपर जाने में कामयाब रहा।
कारोबार के अंत में बीएसई 224.93 अंक या 0.59% ऊपर 38,407.01 पर और निफ्टी 52.35 पॉइंट या 0.46% ऊपर 11,322.50 पर बंद हुआ। शेयर मार्केट में बढ़त के बावजूद रिलायंस कम्युनिकेशंस के शेयर में 5% की गिरावट दर्ज हुई। इससे पहले सोमवार को बीएसई 141.51 अंक ऊपर 38,182.08 पर और निफ्टी 60.65 पॉइंट ऊपर 11,274.70 पर बंद हुआ था।