बजट 2025- नौकरी और पढ़ाई:NEET की 75,000 सीटें बढ़ेंगी, IITs में 10,000 फेलोशिप; नौकरियों को लेकर कोई ऐलान नहीं

वित्‍तमंत्री ने 77 मिनट के बजट भाषण में नौकरी और पढ़ाई से जुड़ी 10 बड़ी घोषणाएं कीं। इसमें NEET स्‍टूडेंट्स के लिए 75 हजार मेडिकल सीटें बढ़ाना और IITs में 10 हजार स्‍टूडेंट्स के लिए फेलोशिप शामिल है। वहीं, नई नौकरियां को लेकर कोई बड़ी घोषणा नहीं की। इसके अलावा, गिग वर्कर्स यानी डिलीवरी बॉयज जैसे टेम्प्रेरी नौकरी करने वालों को अब आईकार्ड, e-shram पोर्टल पर रजिस्‍ट्रेशन और जन आरोग्‍य योजना का फायदा मिलेगा। बता दें कि 2024 में युवाओं के लिए 5 स्‍कीम्‍स की घोषणा की गई थी। इनमें से भी 4 अभी तक प्रोसेस में हैं, जबकि 1 स्‍कीम होल्‍ड है। इन 5 स्‍कीम्‍स का अपडेट इस तरह है- स्‍कीम 1 : स्किलिंग घोषणा : टॉप कंपनियों में इंटर्नशिप स्‍टेटस : होल्ड स्‍कीम 2 : जॉब क्रिएशन इन मैन्‍युफैक्‍चरिंग घोषणा : पहली नौकरी पर इंसेंटिव स्‍टेटस : अभी शुरू नहीं स्‍कीम 3 : फर्स्‍ट टाइम एम्‍प्‍लॉयमेंट घोषणा : पहली सैलरी के बराबर बोनस स्‍टेटस : अभी शुरू नहीं स्‍कीम 4 : सपोर्ट टू एम्‍प्‍लॉयर घोषणा : कंपनियों को EPF रीएम्‍बर्समेंट स्‍टेटस : अभी शुरू नहीं स्‍कीम 5 : हायर एजुकेशन लोन घोषणा : 10 लाख तक गारंटी फ्री लोन स्‍टेटस : अभी शुरू नहीं देश में हर 1000 में से 32 बेरोजगार साल 2024 में देश की बेरोजगारी दर 3.2% रही। इसका मतलब, काम तलाश रहे हर 1000 में से 32 लोग बेरोजगार हैं। साल 2023 में भी बेरोजगारी दर 3.2 रही थी। साल 2022 की बेरोजगारी दर 4.1% के मुकाबले इसमें कमी आई है। शिक्षा पर NDA सरकार में UPA के मुकाबले 1% कम खर्च NDA सरकार ने UPA के मुकाबले शिक्षा पर कुल बजट का औसतन 1% कम खर्च किया। बीते 20 सालों का डेटा देखें- देश में जारी हैं 3 प्रमुख स्किलिंग स्‍कीम अनपढ़, ग्रामीण और पिछड़े युवाओं के लिए सरकार ने 3 प्रमुख स्किलिंग स्‍कीम्‍स चलाई हुई हैं- 1. प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) अनपढ़, कौशलहीन के लिए 2. राष्ट्रीय कौशल विकास मिशन (NSDM) ग्रामीण युवाओं के लिए 3. दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्या योजना (DDU-GKY) पिछड़ा वर्ग, महिलाओं के लिए