बजाज फाइनेंस का लाभ 19.40 प्रतिशत घटा, चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 962 करोड़ रुपए रहा शुद्ध मुनाफा

बजाज फाइनेंस को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 962 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ है। एक साल पहले इसी तिमाही में यह लाभ 1,195 करोड़ रुपए था। उसकी तुलना में इस बार का लाभ 9.40 प्रतिशत कम है। पहली तिमाही में नया लोन 76 प्रतिशत घटा है। यह 1.75 मिलियन रहा है जो एक साल पहले जून तिमाही में 7.27 मिलियन था।

एयूएम 7 प्रतिशत बढ़कर 1.38 लाख करोड़ रुपए हुआ

मंगलवार को कंपनी ने वित्तीय परिणाम जारी किया। कंपनी ने कहा कि वित्त वर्ष 2021 की पहली तिमाही में उसका बिजनेस ऑपरेशन कोविड-19 की वजह से प्रभावित हुआ। हालांकि यह चालू तिमाही में भी प्रभावित रह सकता है। कंपनी का असेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) इसी दौरान 7 प्रतिशत बढ़कर एक लाख 38 हजार 55 करोड़ रुपए हो गया है। एनबीएफसी सेक्टर की इस कंपनी ने कहा कि इसका मोराटोरियम बुक्स कम होकर 21,705 करोड़ रुपए रह गया है।

अप्रैल में यह 38,599 करोड़ रुपए था। यानी अप्रैलमें कुल एयूएम के27 प्रतिशत से घटकर यह 15.7 प्रतिशत पर आ गया है।

लिक्विडिटी सरप्लस 17,700 करोड़

कंपनी ने कहा कि इसका एनआईआई 12 प्रतिशत बढ़कर 4,152 करोड़ रुपए रहा है। तिमाही के दौरान कंपनी ने 1,450 करोड़ रुपए का अतिरिक्त प्रोविजन कोविड-19 के लिए किया है। बजाज फाइनेंस के पास लिक्विडिटी सरप्लस करीबन 17,700 करोड़ रुपए 30 जून तक रहा है। कंपनी का ग्रॉस एनपीए 1.40 प्रतिशत पर रहा है जबकि शुद्ध एनपीए 0.50 प्रतिशत रहा है। एक साल पहले इसी तिमाही की तुलना में इसमें कमी आई है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


कोविड-19 के कारण कंपनी के वित्तीय परिणाम पर निगेटिव असर दिखा है