बठिंडा रेलवे स्टेशन पर यात्री की मौत:प्लेटफार्म पर हार्ट अटैक आया, दिल्ली था जा रहा

बठिंडा रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति की मौत हो गई। प्लेटफार्म नंबर चार पर मुक्तसर के 57 वर्षीय हजारी को हार्ट अटैक आया। वह अपने पोते के साथ दिल्ली जा रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही सहारा जन सेवा की लाइफ सेविंग ब्रिगेड हेल्पलाइन टीम के राजेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे। तब तक यात्री की मृत्यु हो चुकी थी। टीम ने तुरंत जीआरपी थाने को सूचित किया। सहारा टीम ने मृतक के आधार कार्ड और उनके पोते से जानकारी लेकर परिजनों को सूचना दी। करीब एक घंटे बाद परिजन स्टेशन पहुंचे। मृतक की पहचान हजारी के रूप में हुई। पुलिस की कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया।