बड़ौदा ने टी-20 क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर बनाया:20 ओवर में 349 रन बनाए; भानू पानिया की सेंचुरी, 15 छक्के मारे

बड़ौदा ने टी-20 क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर बनाया है। टीम ने गुरुवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के एक मुकाबले में सिक्किम के खिलाफ 349 रन बनाए। बड़ौदा की ओर से भानू पानिया ने 51 बॉल पर नाबाद 134 रनों की पारी खेली। उन्होंने 4 चौके और 15 छक्के जमाए। इंदौर में खेले गए मुकाबले में बड़ौदा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 349 बनाए। टीम ने जिम्बाब्वे के 344 रन का रिकॉर्ड तोड़ा। जिम्बाब्वे ने गाम्बिया के खिलाफ इसी साल अक्टूबर महीने में यह स्कोर बनाया था। शाश्वत-अभिमन्यु की 92 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप
टी-20 के सबसे बड़े स्कोर की बुनियाद ओपनर शाश्वत रावत और अभिमन्यु सिंह राजपूत ने रखी। 31 बॉल पर 92 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की। यहां अभिमन्यु 17 गेंद में 53 रन बनाकर आउट हुए। भानू पानिया ने खेली विस्फोटक पारी
बड़ौदा की ओर से भानू पानिया ने विस्फोटक पारी खेली। उन्होंने 262.74 की स्ट्राइक रेट से 51 बॉल पर नाबाद 134 रन बनाए। इस पारी में 5 चौके और 15 छक्के शामिल रहे। उन्होंने शिवालिक शर्मा के साथ 33 बॉल पर 94 और विष्णु सोलंकी के साथ 34 बॉल पर 88 रनों की साझेदारियां की। भानू की रिकॉर्ड पारी… आखिरी 37 गेंद में 99 रन बनाए
बदौड़ा ने पारी की आखिरी 37 गेंद में 99 रन स्कोर किए। टीम ने शुरुआती 16 गेंद में 50 रन का आंकड़ा पार कर लिया था। ———————————— टी-20 क्रिकेट से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए… IPL की ब्रांड वैल्यू ₹1 लाख करोड़ दुनिया की सबसे पॉपुलर टी-20 क्रिकेट लीग IPL की टोटल ब्रांड वैल्यू पिछले साल के मुकाबले 13% बढ़कर 12 बिलियन डॉलर यानी 1.01 लाख करोड़ रुपए पहुंच गई है। ब्रांड वैल्यूएशन करने वाली कंपनी ब्रांड फाइनेंस की नई रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। पढ़ें पूरी खबर