साउथइस्टर्न की घनी आबादी वाले क्षेत्र लॉन्ग आइसलैंड की डेमोक्रेटिक रिप्रजेंटेटिव कैथलीन राइस ने बतख और उसके बच्चों को रोड़ क्रॉस करवाने के लिए न्यूयॉर्क के फिफ्थ एवेन्यू की व्यस्त सड़क का ट्रैफिक कंट्रोल किया।
बचाने का हर संभव प्रयास कर रही हैं
इस वीडियो में बतखऔरउसके बच्चों को बचाने के लिए चार लोग कोशिश करते हुए दिखाई दे रहे हैं। कैथलीन अपने हाथों से ट्रैफिक को नियंत्रित करते हुए स्टॉप बोलतीहुई नजर आ रही हैं। वे बतख के बच्चों को बचाने का हर संभव प्रयास कर रही हैं।
सारी दुनिया में तारीफ हो रही है
इस नेक को करने के लिए कैथलीन की सारी दुनिया में तारीफ हो रही है। एक यूजर ने उनकी तारीफ में कहाइंसानियत इसी का नाम है।
कैथलीन को सलाम
एक लड़की ने अपने टि्वटर अकाउंट के जरिय कैथलीन के बारे में लिखा- आज के जमाने में भी ऐसे लोग हैं जो बतख को बचाने के लिए भी ट्रैफिक रूकवा सकते हैं। कैथलीन को सलाम।