बदमाशों ने कारोबारी और छात्र से पिस्टल के बल पर की लूटपाट, पुलिस को भनक तक नहीं लग पाई

पुलिस की चौकसी को चुनौती देते हुए बदमाशों ने हथियार के बल पर कारोबारी और एक छात्र से लूटपाट की। बदमाशों ने दिनदहाड़े दुकानदार से लूटपाट की लेकिन पुलिस कहीं नजर नहीं आई। संजय एंक्लेव बालाजी मंदिर के पास रहने वाले मुकेश सिंगला ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि ललित मंडी में उनका अंडे का कारोबार है। वह थोक विक्रेता हैं। दोपहर करीब 12.15 बजे दुकान में थे।

तभी एक बाइक पर तीन लड़के आए। बाइक बगैर नंबर की थी। इनमें से दो बदमाशों ने सात कैरेट अंडे देने के लिए कहा। जब उन्हें सात कैरेट अंडे दे दिए तो बदमाशों ने सात कैरेट की और डिमांड की। जैसे ही 7 कैरेट और देने के लिए कुर्सी से उठे तभी दोनों बदमाशों ने उन्हें दुकान के अंदर खींच ले गए और नीचे गिराकर उनके गले से सोने की चैन, हाथ का कड़ा कटर से काटकर निकाल लिया।

विरोध करने पर कनपटी पर पिस्टल लगाकर पिटाई की और जेब में रखे पैसे भी लूट लिए। इसी तरह नरियाला गांव छांयसा निवासी सलीम आठवीं क्लास का छात्र है। उसने अपने ताऊ की बाइक मांगकर सब्जी लेने नरियाला गया था। सब्जी लेकर घर लौट रहा था। रास्ते में जवां रोड पर एक युवक ने लिफ्ट मांगी। जब उसे बैठाकर एक किलोमीटर आगे बढ़ा तो उसने बाइक रुकवा ली और जेब से पिस्टल निकालकर कनपटी पर लगाकर बाइक लूट ली।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


फाइल फोटो