बदमाशों ने दुकानदार से लूटपाट की, विरोध करने पर गोली मारी

नॉर्थ रोहिणी इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने दुकानदार को सरेराह गोली मारकर उसका बैग लूट लिया। वारदात के बाद आरोपी मौके पर से फरार हो गए। पीड़ित की पहचान गौरव गुप्ता के रुप में हुई है। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने वारदात के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी कब्जे में लिया है। जिसमें कुछ संदिग्ध बाइक पर दिखाई दे रहे हैं। गौरव गुप्ता परिवार के साथ सेक्टर-7 रोहिणी में रहते है। गौरव गुप्ता ने पुलिस को बताया कि घर के पास ही परचून की दुकान है। रविवार रात 8.30 बजे वह दुकान बंद करके दोनों हाथों में थैले लेकर घर की तरफ पैदल ही जा रहा था।
दोनों थैलों में पूरे दिन की कई हजार रुपए कमाई, 25 हजार की ब्रांडेड सिगरेट और अन्य सामान रखा था। जब वह वर्धमान डेयरी के पास पहुंचा। बाइक पर 2 बदमाश आए। उसे जबरन रोक लिया। विरोध करने पर उसको पिस्टल दिखाई, और उसके थैले लूटने की कोशिश की। उसने विरोध किया। बदमाश ने उसपर गोली चला दी। गोली उसके हाथ के अंगूठे में लगकर पेट में जा लगी। वह सड़क पर खून से लथपथ हालत में गिर गया। जबकि बदमाश दोनों बैग लूटकर फरार हो गए। गोली की आवाज सुनकर लोगों ने मौके पर पहुंचकर परिवार और पुलिस को वारदात की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया।

लूटपाट, चोरी व स्नैचिंग गैंग के 7 आरोपी किए गिरफ्तार

केएन काटजू थाना पुलिस ने ड्रग्स के लिए हथियारों के बल पर लूटपाट, चोरी, स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने वाले गैंग के सात बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान मिराज शेख, विपिन उर्फ लाला, विनित, रिंकू शेख, मुश्ताक, शहनवाज और राजे के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक पिस्टल, तीन कार, एक बाइक, मोबाइल फोन, ड्रग्स व चोरी का अन्य सामान बरामद किया है। पकड़े गए आरोपियों में तीन खरीदार भी हैं। गैंग के पकड़े जाने के बाद 25 वारदातों का भी खुलासा हुआ है। डीसीपी प्रमोद कुमार मिश्रा ने बताया कि एसएचओ बलिहार सिंह की देखरेख में पुलिस टीम इलाके में स्ट्रीट क्राइम पर लगाम लगाने के लिए अभियान चलाया हुआ है। पुलिस टीम ने जल बोर्ड ऑफिस के पास से मिराज और विपिन को पिस्टल और ताले तोडऩे वाले हथियारों के साथ गिरफ्तार किया था। आरोपियों से पूछताछ करने के बाद उनकी निशानदेही पर एक-एक कर पांच उनके साथियों को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि गैंग ड्रग्स के लिए कुछ भी कर सकता है। गैंग अभी तक तीन होंडा सिटी कार चोरी कर चुका है। कार को पहले वह पार्किंग में खड़ी कर दिया करते थे। जिसकी सहायता से वह इलाके में रेकी कर दुकानों पर जान से मारने की धमकी देकर लूटपाट करते थे।

लूट के विरोध पर हत्या करने वाले दो शातिर बदमाश गिरफ्तार

नई दिल्ली | अलीपुर थाना पुलिस ने लूट का विरोध करने पर हत्या करने वाले 2 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान रिंकू और शकील के रूप में हुई है। आरोपियों के कब्जे से वारदात में लूटा हुआ मोबाइल बरामद कर लिया है। आरोपी झपटमारी और लूट की कई वारदातों में शामिल रहे है। आरोपियों के बारे में बताया जाता है कि वह वारदात के वक्त पीडि़त पर जानलेवा हमला करने से नहीं डरते हैं। अलीपुर एसएचओ सुनील कुमार की देखरेख में टीम स्ट्रीट क्राइम पर लगाम लगाने के लिए बदमाशों को पकडऩे के लिए अभियान चलाया हुआ है। इसी बीच पुलिस को जानकारी मिली। भलस्वा डेयरी इलाके में कुछ ही दिन पहले जहांगीरपुरी इलाके में रहने वाले एक युवक की लूट का विरोध करने पर हत्या कर दी थी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

The miscreants looted the shopkeeper, shot at protesting