कोरोनावायरस के बीच दुनियाभर में खेल टूर्नामेंट्स धीरे-धीरे पटरी पर लौट रहे हैं। ऐसे में जर्मनी में बर्लिन एयरपोर्ट टेनिस टूर्नामेंट होते देखा गया। दरअसल, यहां एग्जिबीशन टेनिस टूर्नामेंट का फाइनल बारिश के कारण नहीं हो सका था, जिसे बाद में बर्लिन के तेंपलहोफ एयरपोर्ट पर खेलना पड़ा।
यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना और पेत्रा क्वितोवा के बीच ग्रास कोर्ट टूर्नामेंट का फाइनल एयरपोर्ट के हेंगर-6 पर खेला गया। इसमें स्वितोलिना ने दो बार की विंबलडन चैम्पियन क्वितोवा को 3-6, 6-1, 10-5 से हराकर खिताब जीता।
पहले लेग का फाइनल ऑस्ट्रिया के डॉमिनिक थिएम ने जीता
यह इस टूर्नामेंट का पहला लेग था। पहले लेग में पुरुष कैटेगरी का फाइनल ऑस्ट्रिया के डॉमिनिक थिएम ने जीता था। दूसरा लेग शनिवार से शुरू हुआ। दूसरे लेग में स्वितोलिना और क्वितोवा के अलावा पेट्कोविच, सेवात्सोवा, वेकिच और बर्टेंस उतरेंगी।
##