बाजार में गुरुवार को केमकॉन स्पेशियालिटी और कैम्स की शानदार लिस्टिंग हुई है। एनएसई पर केमकॉन का शेयर 115 प्रतिशत के शानदार प्रीमियम पर 731 के भाव पर लिस्ट हुआ है। जबकि कैम्स का शेयर 23.41 फीसदी ऊपर 1,518 रुपए पर लिस्ट हुआ है।
आईपीओ का शानदार रिस्पांस
इससे पहले केमकॉन स्पेशियालिटी का आईपीओ 150 गुना सब्सक्राइब हुआ था। केमकॉन का प्राइस बैंड 338 से 340 रुपए तय किया गया था। केमकॉन आईपीओ में 97.37 करोड़ शेयरों के लिए आवेदन मिला था। केमकॉन ने आईपीओ से 318 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य रखा था। आईपीओ के बाद प्रमोटर्स की हिस्सेदारी इसमें 100 प्रतिशत से घटकर 74.5 प्रतिशत पर आ गई है। केमकॉन और कैम्स दोनों का आईपीओ 21 सितंबर से खुलकर 23 सितंबर को बंद हुआ था।
वहीं कैम्स के आईपीओ को भी शानदार रिस्पांस मिला था, जो 47 गुना भरा था। आईपीओ का प्राइस बैंड 1229-1230 रुपए तय किया गया था। कंपनी का आईपीओ के जरिए 2244 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य था।