बादशाहपुर सब डिविजन में एसडीओ व जेई की टीम ने शनिवार को छापेमारी कर उल्लावास, कादरपुर व बैरमपुर गांवों में 17 घरों में बिजली चोरी करते हुए पकड़ा। इन उपभोक्ताओं पर बिजली निगम के अधिकारियों ने 34 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। वहीं एसडीओ धर्मेन्द्र रूहिल ने आगे भी इस तरह की छापेमारी आगे भी जारी रखने की बात कही है।उन्होंने बताया कि गांव उल्लाहवास, बहरामपुर, कादरपुर एवं बादशाहपुर में छापेमारी करके बिजली चोरी पकड़ी गई है। एसडीओ बादशाहपुर के नेतृत्व में छापेमारी की गई, यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि 90 किलोवॉट बिजली चोरी की जा रही थी।