महिला एवं बाल विकास मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने राजधानी में कोविड महामारी के मद्देनजर अलीपुर स्थित फुलबारी बाल गृह (प्रथम), आशियाना बाल गृह (द्वितीय), आफ्टर केयर होम फॉर ब्वॉयज का शनिवार को दौरा किया। इस दौरान महिला एवं बाल विकास मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने दिल्ली सरकार के कोविड-19 महामारी को लेकर जारी दिशा-निर्देशों की पालन कराए जाने की समीक्षा भी की।
उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी को देखते हुए बाल गृह के प्रवेश द्वार पर उपयोग के लिए सेनिटाइजेशन की एक मशीन भी लगाई गई है। गौतम ने बच्चों के साथ होने वाले अपराधों को लेकर सुरक्षा उपायों की भी जांच की। उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार का महिला एवं बाल विकास विभाग इन बाल गृहों का संचालन कर रहा है। इन बाल गृहों में 6-12 और 12-18 आयु वर्ग के अनाथ-असहाय बच्चों को रखा जाता है।