बिजली सप्लाई नहीं मिलने से सोशल मीडिया पर लोगों ने निकाली भड़ास, डीसी को टैग करते हुए की फजीहत

रविवार रात करीब 11.30 बजे से 12.15 बजे के बीच तेज आंधी व बारिश हुई। इसके साथ ही शहर से लेकर गांव तक पूरी तरह ब्लैकआउट हो गया। बिजली सप्लाई पूरी तरह ठप होने से लोगों को उम्मीद थी कि सप्लाई बारिश बंद के साथ सुचारु हो जाएगी, लेकिन सोमवार सुबह तक भी बिजली सप्लाई सुचारु नहीं हुई। जिससे लोगों ने सोशल मीडिया से लेकर बिजली निगम के कार्यालयों में भी काफी फोन किए, लेकिन शिकायत करने के बावजूद भी बिजली सप्लाई सुचारु नहीं हुई। ऐसे में सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाली।

यही नहीं उपभोक्ताओं ने डीसी अमित खत्री को भी अपनी व्यथा बताई, जिस पर डीसी ने लोगों को शिकायत केन्द्र का नंबर देकर शिकायत करने का सुझाव दिया। उपभोक्ता सुभांगी गुप्ता ने ट्वीटर पर डीसी, सीएम व अनिल विज को टैग करते हुए लिखा-एक घंटे की बारिश और छह घंटे का पॉवर कट। हम वास्तव में मैट्रो सिटी में रह रहे हैं। पूरी रात बिजली सप्लाई नहीं रही और अभी भी तय नहीं है कब तक सप्लाई मिलेगी।

इसी तरह सेक्टर-15 पार्ट-2 निवासी उपभोक्ता ने ट्वीट कर कहा कि यहां गत रात के 11 बजे से सप्लाई ठप है। इसी तरह देव सिंह उपभोक्ता ने कहा कि रविवार सुबह 8 बजे से शाम 3.30 बजे तक रहा। जबकि दूसरा पॉवर कट रात 10 बजे से सुबह 8 बजे तक सप्लाई बंद रही। इन सभी शिकायतों पर डीसी ने रिप्लाई किया कि वे बिजली निगम के 1912 पर शिकायत करें।

बादशाहपुर में केबल ब्लास्ट, रातभर रही बिजली गुल

गुड़गांव में रविवार रात करीब साढ़े 11 बजे तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हुई थी। इसके बाद बादशाहपुर सब डिविजन के 20 से अधिक फीडर ब्रेकडाउन हो गए। इसके बाद करीब छह घंटे के बाद बिजली सुचारु हुई। लेकिन सुबह 10 बजे ही धूमसपुर के नजदीक केबल ब्लॉस्ट होने के कारण मारुति कुंज, भोंडसी जेल, रिठौज, वाटिका कुंज, धूमसपुर, नयागांव, सहजावास आदि के फीडर बंद कर दिए। इसके बाद शाम 6 बजे तक भी बिजली सुचारु नहीं हो सकी, जिससे उपभोक्ता परेशान रहे। एसडीओ धर्मेन्द्र रुहिल ने कहा कि केबल ब्लास्ट के बाद दिन में सप्लाई बंद करनी पड़ी। जबकि रात को तेज आंधी व बारिश के कारण बिजली सप्लाई बाधित रही थी।

हल्की बारिश से ही ब्रेकडाउन हो जाती है बिजली सप्लाई

गुड़गांव में बिजली के इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने के लिए अरबों रुपए खर्च किए जा चुके हैं, लेकिन आज भी स्थिति ऐसी है कि हल्की बूंदाबांदी या साधारण हवा चलने पर भी बिजली सप्लाई प्रभावित हो जाती है। गुड़गांव शहर में देश-विदेश के भी बड़ी संख्या में लोग रहे रहे हैं, जिससे सोशल मीडिया पर गुड़गांव शहर की काफी किरकिरी हो रही है।

बारिश व आंधी के कारण कुछ क्षेत्रों की बिजली सप्लाई प्रभावित हुई थी। इसके बाद बिजली की केबल ब्लास्ट होने के कारण सप्लाई ठप हो गई। जिसे सोमवार देर शाम तक ठीक कर दिया जाएगा।
-धर्मेन्द्र रुहिल, एसडीओ, बादशाहपुर, गुड़गांव

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

गुडगांव. बिजली लाइन को ठीक करता कर्मी।