बिना योग्यता भरे फॉर्म, विड्रॉ का फिर मौका, अन्यथा कार्रवाई:डिप्टी कमांडेंट के 4 पदों पर 10 हजार से ज्यादा आवेदन, एक्स आर्मी कैप्टन होना जरूरी

राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से डिप्टी कमांडेंट भर्ती-2025 के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदनों की रेंडम जांच में भारी संख्या में अपात्र आवेदकों द्वारा ऑनलाइन आवेदन करना उजागर हुआ है। इस भर्ती के लिए अनिवार्य योग्यता एक्स आर्मी कैप्टन होना जरूरी था। जांच में यह पाया गया कि योग्यता नहीं होने के बावजूद 10 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन कर दिया। ऐसे में आयोग ने एक बार फिर 13 से 28 मई तक आवेदन विड्रो का मौका दिया है। आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि 18 मार्च 2025 को डिप्टी कमांडेंट (गृह रक्षा विभाग) के 4 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया था। इसमें अनुसूचित जाति के 2, अनुसूचित जनजाति का 1 तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 1 पद विज्ञापित किया गया था। विज्ञापन में स्पष्ट उल्लेख के बावजूद अपात्र अभ्यर्थियों ने आवेदन कर दिए। आयोग ने चेतावनी दी है कि वांछित योग्यता नहीं रखने वाले अभ्यर्थियों को भविष्य में ली जाने वाली समस्त परीक्षाओं से डिबार कर दिया जाएगा। साथ ही भारतीय न्याय संहिता-2023 की धारा 217 के तहत कानूनी कार्रवाही भी की जाएगी। पात्र उम्मीदवारों को अपना सेवानिवृत्ति प्रमाण पत्र अपलोड करने के निर्देश दिए गए हैं। गौरतलब है कि आयोग पहले भी 25 अप्रेल से 9 मई 2025 तक आवेदन विड्रॉ का मौका दे चुका है। इसके बावजूद बड़ी संख्या में अपात्र आवेदक अभी भी सूची में शामिल हैं। आयोग ने राज्य के प्रत्येक जिले के ऐसे आवेदन-पत्रों की सूची अपनी वेबसाइट पर जारी कर दी है।