बिरला सन लाइफ एएमसी ने लांच किया स्पेशल अपॉर्च्युनिटीज़ फंड, कम से कम 500 रुपए का कर सकते हैं निवेश

आदित्य बिरला सन लाइफ म्यूचुअल फंड ने स्पेशल अपॉर्च्युनिटीज़ फंड लॉन्च किया है। यह एक ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम है और विशेष परिस्थितियों की थीम का पालन करती है। यह फंड आज से खुला है और 19 को बंद होगा। इसमें कम से कम 500 रुपए के निवेश से शुरुआत की जा सकती है। इसमें निवेशक एकमुश्त या एसआईपी के जरिए निवेश कर सकते हैं।

चुनौतियों में विशेष स्थितियों से मिलता है फायदा

हर अर्थव्यवस्था को अलग अलग समय पर अनोखी गतिविधियों और चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे माहौल में विशेष स्थितियाँ उत्पन्न होती हैं। ऐसे में जो कंपनियाँ और व्यवसाय इन स्थितियों में तरक्‍की करते हैं, वही फायदेमंद होते हैं। एक तरह से स्पेशल अपॉर्च्युनिटीज़ एक सदाबहार थीम है क्योंकि ये हमेशा बाजार का हिस्सा रहती हैं। मैनेजमेंट में बदलाव, बिजनेस का पुनर्गठन, मर्जर और अधिग्रहण, सरकारी नीति में परिवर्तन, रेगुलेटरी, मैक्रो-इकोनॉमिक बदलाव, राजनीतिक गतिविधियाँ, वैश्‍विक घटनाएँ आदि निवेश के लिए विशेष अवसर लाती हैं।

इस समय विशेष अवसर मौजूद हैं

हाल के समय में आत्मनिर्भर भारत, कोविड के कारण आई बाधा, व्यापक रूप से डिजिटल तरीके अपनाना, सरकार की विनिवेश योजनाएँ, जीवनशैली में बदलाव और खर्च की पद्धतियों के साथ टेक्नोलॉजी अपग्रेड जैसे उभरते हुए विशेष अवसर हैं। ऐसी घटनाओं से स्टॉक्स की कीमत पर असर होता है। साथ ही सुरक्षा और अच्छे निवेश के अवसरों की अच्छी मार्जिन देता है। यह फंड इन अवसरों की तलाश करेगा। फंड का प्रबंधन सीनियर फंड मैनेजर अनिल शाह करेंगे। उनके पास इक्विटी रिसर्च और निवेश में क़रीबन 30 सालों का अनुभव है।

स्टॉक खरीदने का अवसर

आदित्य बिरला सन लाइफ एएमसी के एमडी ए. बालासुब्रमण्यन ने कहा कि स्टॉक खरीदने वालों को खास अवसर देने का अपना ही तरीका होता है। कभी-कभी ये ग्रोथ कंपनियों के पक्ष में होता है और कभी-कभी वैल्यू कंपनीज़ के पक्ष में। अनिश्‍चितता भरे माहौल में अच्छी कंपनियों पर भी किसी न किसी कारण से बुरा असर पड़ता है। मनी मैनेजर्स को आनेवाले समय में इन कंपनियों में छिपे हुए गुणों और मूल्य पर ध्यान देना होता है।

यह फंड ऐसी टीम द्वारा मैनेज किया जाएगा जिसके पास ऐसे अवसरों को पहचानने और निवेश करने का लंबा अनुभव है। उनके पास ऐसे शुरुआती रूझानों को पहचानने का अच्छा ट्रैक रिकॉर्ड है।

किसी भी मार्केट कैप की कंपनियों में निवेश होगा

यह फंड किसी भी सेक्टर और किसी भी मार्केट कैप की कंपनियों में इनवेस्ट कर सकता है। यह फंड तक विशेष स्थितियों से जुड़ी अंतर्राष्ट्रीय संभावनाओं में भी कुल कॉर्पस का 25 प्रतिशत तक निवेश करेगा। इस समय बाजार में अच्छी लिक्विडिटी है, जिससे इक्विटी बाजार को मदद मिल रही है। ऐसे में इस तरह के अवसरों का फायदा उठाने के लिए यह सही समय है। हालांकि निवेश का लक्ष्य पांच साल कम से कम होना चाहिए।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


एक तरह से स्पेशल अपॉर्च्युनिटीज़ एक सदाबहार थीम है क्योंकि ये हमेशा बाजार का हिस्सा रहती हैं