सिविल लाइन थाना में पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन के साथ ठेकेदार द्वारा बिलों के भुगतान को लेकर ऑफिस में ही हाथापाई करने का मामला सामने आया है। सिविल लाइंस थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार अविनाश कुमार का सड़क निर्माण का बिल बकाया था। अविनाश कुमार बीएसजी इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी का मालिक हैं।
उन्होंने शहर में लोक निर्माण विभाग की एक सड़क और उसके साथ ड्रेन का निर्माण किया था। इस बिल का भुगतान लेने के लिए ठेकेदार लोक निर्माण विभाग कार्यालय पहुंचा। उन्होंने बिल का भुगतान करने को कहा लेकिन एक्सईएनल ने ठेकेदार को बताया कि उनके बिल गुणवत्ता जांच के लिए भेजे गए हैं। जल्दी बिलों का भुगतान करा दिया जाएगा। लेकिन गुस्साए ठेकेदार ने अधिकारी के साथ हाथापाई कर दी।