गुरुवार को बॉम्बे हाई कोर्ट ने कंगना रनोट की याचिका पर सुनवाई की। यह याचिका कंगना ने बीएमसी के खिलाफ मणिकर्णिका फिल्म्स को तोड़ने के खिलाफ लगाई थी। कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा आंशिक रूप से नष्ट की गई प्रॉपर्टी को यूं ही नहीं छोड़ा जा सकता। इस पर कल सुनवाई होगी। सुनवाई के दौरान बेंच ने बीएमसी पर जोरदार तंज कसा कि आप तो बहुत तेज हैं, फिर भी आपको और समय क्यों चाहिए।
मंगलवार तक अपना पक्ष लेकर पेश हों बीएमसी-राउत
केस की सुनवाई के दौरान जस्टिस एसजे काठवल्ला और जस्टिस आरआई छागला की खंडपीठ ने कहा कि मानसून शुरू हो चुका है और प्राॅपर्टी नष्ट हो चुकी है ऐसे में और ज्यादा दिन तक सुनवाई नहीं टाल सकते। याचिकाकर्ता के वकील कल से यानी 25 सितंबर से इस केस पर अपना पक्ष रख सकते हैं। वहीं संजय राउत के दिल्ली में होने और भाग्यवंत के मांगे समय के अनुसार कोर्ट ने उन्हें मंगलवार तक का समय दिया है।
कंगना ने दी प्रतिक्रिया
कंगना तक जब कोर्ट की सुनवाई और उनके पक्ष में कही गई बात पहुंची तो वे बेहद भावुक हो गईं। अपने सपनों के घर मणिकर्णिका फिल्म्स के टूटने और करीब दो करोड़ का नुकसान झेल चुकीं कंगना ने ट्वीट किया- माननीय, मेरी आंखों में आंसू आ गए। मुंबई की बरसात में मेरा घर वास्तव में गिर रहा है, आपने मेरे टूटे हुए घर के बारे में इतना सोचा, यह मेरे लिए बहुत है। मेरे घावों पर मरहम लगाने के लिए धन्यवाद। मुझे वह सब वापस मिला जो मैंने खोया था।
बीमएसी ने कंगना की पाली हिल स्थित प्रॉपर्टी को अवैध निर्माण बताते हुए नष्ट कर दिया था। इसके बाद कंगना ने हरजाने की मांग करते हुए बीमएसी के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी। हाईकोर्ट ने ही संजय राउत को भी इस केस में पार्टी बनाया है।