बीएसई सेंसक्स 37,900 और निफ्टी 11,200 के स्तर पर बंद, ऑटो और बैंकिंग शेयरों में भी रही तेजी, इंडसइंड बैंक का शेयर 8% तक उछला

सोमवार को कारोबार के पहले दिन बीएसई 592.97 अंक ऊपर 37,981.63 पर और निफ्टी 177.30 अंकों की बढ़त के साथ 11,227.55 पर बंद हुआ। बाजार में ऑटो, बैंकिंग और मेटल स्टॉक्स में तेजी रही। टाटा मोटर्स के शेयर में 4 फीसदी और इंडसइंड बैंक के शेयर में 8 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुए।

स्टॉक्स अपडेट

बजाज फाइनेंस का शेयर भी 6 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है। इसके अलावा सरकारी कंपनी ओएनजीसी का शेयर 4 फीसदी और एक्सिस बैंक के शेयरों में 5 फीसदी से ज्यादा की उछाल के साथ बंद हुआ है। आज आईटी शेयरों पर ज्यादा दबाव रहा। इसमें इंफोसिस और विप्रो के शेयरों में हल्की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। सुबह बीएसई 367.59 अंक ऊपर 37,756.25 पर और निफ्टी 90 अंक ऊपर 11,140.85 के स्तर पर खुला था।

पश्चिम बंगाल में 1 अक्टूबर से सिनेमा हाल खुलने की खबर के बाद पीवीआर और आइनॉक्स लाइजर के शेयरों शानदार तेजी रही। बीएसई में पीवीआर का शेयर 11 फीसदी और आइनॉक्स लाइजर का शेयर 6 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।

एनएसई सूचकांकों में बढ़त

सूचकांक बंद भाव बढ़त (%)
निफ्टी 50 11,227.55 1.60
निफ्टी मिड कैप 50 4,699.70 3.63
निफ्टी स्माल कैप 50 2,921.60 4.05
निफ्टी बैंक 21,665.50 3.26
निफ्टी ऑटो 7,902.55 3.04
निफ्टी मेटल 2,237.00 2.96
निफ्टी फार्मा 11,796.60 1.73

आज के टॉप गेनर स्टॉक्स

कंपनी बंद भाव बढ़त (%)
इंडसइंड बैंक 556.00 7.99
बजाज फाइनेंस 3,340.00 6.41
एक्सिस बैंक 438.05 5.54
ओएनजीसी 72.10 4.64
टाटा मोटर्स 133.10 4.60

बीएसई पर करीब 67 फीसदी कंपनियों के शेयरों में बढ़त रही

  • बीएसई का मार्केट कैप 155 लाख करोड़ रुपए रहा
  • 2,848 कंपनियों के शेयरों में ट्रेडिंग हुई। इसमें 1,927 कंपनियों के शेयर बढ़त में 757 कंपनियों के शेयर में गिरावट रही
  • 117 कंपनियों के शेयर 1 साल के उच्च स्तर और 57 कंपनियों के शेयर एक साल के निम्न स्तर पर रहे
  • 405 कंपनियों के शेयर में अपर सर्किट और 198 कंपनियों के शेयर में लोअर सर्किट लगा

शुक्रवार को बाजार का हाल

बीते सप्ताह लगातार 6 दिनों से बाजार में गिरावट का सिलसिला शुक्रवार को थमा। बीएसई 835.06 अंक ऊपर 37,388.66 पर और निफ्टी 244.70 अंकों की बढ़त के साथ 11,050.25 पर बंद हुआ था। इसमें ऑटो, आईटी और मेटल स्टॉक्स के शेयरों में शानदार खरीदारी देखने को मिली थी। आईटी स्टॉक्स एचसीएल टेक का शेयर 5 फीसदी और फार्मा शेयर सिप्ला का शेयर भी 5 फीसदी ऊपर बंद हुए थे। शुक्रवार को बाजार में 70 फीसदी में बढ़त देखने को मिला था।

दुनियाभर के बाजारों में रही बढ़त
शुक्रवार को ग्लोबल मार्केट में बढ़त देखने को मिली। अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 1.34 फीसदी बढ़त के साथ 358.52 अंक ऊपर 27,174.00 पर बंद हुआ था। वहीं, नैस्डैक भी 2.34 फीसदी की उछलकर 11,151.10 के स्तर पर बंद हुआ था। दूसरी तरफ, एसएंडपी 1.60 फीसदी चढ़कर 51.87 पॉइंट ऊपर 3,298.46 के स्तर पर बंद हुआ था।

जबकि ब्रिटेन के शेयर मार्केट FTSE को छोड़ बाकी अन्य यूरोपियन शेयर मार्केट गिरावट के साथ बंद हुए थे। इसमें जर्मनी, फ्रांस और रूस के शेयर बाजार शामिल हैं। वहीं, एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट 0.22 फीसदी की गिरावट के साथ 7.15 अंक नीचे 3212.27 के स्तर पर बंद हुआ था।

क्लोजिंग बेल: बीएसई 592.97 अंक ऊपर 37,981.63 पर और निफ्टी 177.30 अंकों की बढ़त के साथ 11,227.55 पर बंद हुआ।

02:04 PM बीएसई 573 अंक ऊपर 37,961.66 पर और निफ्टी 182.55 अंक ऊपर 11,232.80 पर कारोबार कर रहा है।

01:59 PM बीएसई मिड-कैप में शामिल 30 में से 25 कंपनियों के शेयरों में तेजी और 5 में बिकवाली है। बालकृष्णा इंड. का शेयर 7.50 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है।

01:08 PM बीएसई 549.71 अंक ऊपर 37,938.37 पर और निफ्टी 165.15 अंक ऊपर 11,215.40 पर कारोबार कर रहा है।

12:16 PM बीएसई में बालकृष्णा इंडस्ट्रीज का शेयर 7.22 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है।

12:15 PM बीएसई में पीवीआर का शेयर 10.63 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है।

11:23 AM बीएसई मेटल इंडेक्स में शामिल सभी 10 मेटल कंपनियों के शेयरों में बढ़त है। जिंदल स्टील का शेयर 4 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है।

11:00 AM बीएसई बैंक इंडेक्स में शामिल सभी 10 बैंकिंग शेयरों में बढ़त है। बंधन बैंक का शेयर 3.71 फीसदी की बढ़त है।

09:46 AM बीएसई 389.39 अंक ऊपर 37,778.05 पर और निफ्टी 116.20 पॉइंट ऊपर 11,166.45 पर कारोबार कर रहा है।

09:44 AM निफ्टी बैंक इंडेक्स में 1.87 फीसदी की बढ़त है। इसमें बंधन बैंक के शेयर में 3 से ज्यादा की बढ़त है।

09:41 AM बीएसई सेक्टोरल इंडेक्स में केवल आईटी और टेक इंडेक्स में गिरावट है।

09:40 AM बीएसई ऑटो इंडेक्स में शामिल सभी 15 कंपनियों के शेयरों में बढ़त है। बॉश लिमिटेड के शेयर में 3.65 फीसदी की बढ़त है।

09:36 AM निफ्टी में टॉप गेनर स्टॉक्स ; ओएनजीसी का शेयर 5 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है।

09:26 AM बीएसई सेंसेक्स में शामिल 30 में से 26 कंपनियों के शेयरों में बढ़त और 4 में गिरावट है। बजाज फाइनेंस का शेयर 3 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है।

09:15 AM बीएसई 367.59 अंक ऊपर 37,756.25 पर और निफ्टी 90 अंक ऊपर 11,140.85 के स्तर पर खुला।

शुक्रवार को दुनियाभर के शेयर बाजारों का हाल

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

BSE NSE Sensex Today | Stock Market Latest Update: September 28 Share Market, Trade BSE, Nifty, Sensex Live News Updates