बुधवार को कारोबार के तीसरे दिन बीएसई 390.86 अंक ऊपर 38,124.94 पर और निफ्टी 105 अंक ऊपर 11,258.75 के स्तर पर खुला। अच्छे ग्लोबल संकेतों से बाजार आज बढ़त के साथ खुला है। ऑटो और बैंकिंग शेयरों में बढ़त है। केकेआर का रिलायंस रिटेल वेंचर्स में निवेश की घोषणा के बाद शेयर निफ्टी में 2 फीसदी से ऊपर कारोबार कर रहा है। टाटा मोटर्स के शेयर में भी 2 फीसदी से ज्यादा का उछाल है। इससे पहले मंगलवार को बीएसई 300.06 अंक नीचे 37,734.08 पर और निफ्टी 96.90 अंकों की गिरावट के साथ 11,153.65 पर बंद हुआ था।
कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते कल बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिली। दो दिनों की लगातार गिरावट से बीएसई में लिस्टेड कंपनियों के टोटल मार्केट कैप में भी 6 लाख करोड़ रु. घटकर 153 लाख करोड़ रु. के स्तर पर आ गया था। मंगलवार को घरेलू मार्केट में आईटी और फार्मा शेयरों को छोड़ बाकी सभी सेक्टर्स में बिकवाली रही । जी एंटरटेनमेंट का शेयर 6 फीसदी से ज्यादा टूटकर बंद हुआ था। इसके अलावा अदानी पोर्ट और भारती इंफ्राटेल के शेयरों में भी 4-4 फीसदी की गिरावट रही थी।
दुनियाभर के बाजारों में रही बढ़त
मंगलवार को ग्लोबल मार्केट में बढ़त देखने को मिली। अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 0.52 फीसदी बढ़त के साथ 140.48 अंक ऊपर 27,288.20 पर बंद हुआ था। वहीं, नैस्डैक भी 1.88 फीसदी की बढ़त के साथ 206.15 अंक ऊपर 11,186.40 पर बंद हुआ था। दूसरी तरफ, एसएंडपी 1.06 फीसदी बढ़त के साथ 34.51 पॉइंट ऊपर 3,315.57 पर बंद हुआ था। एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट हल्की बढ़त के साथ 3,275 के स्तर पर बंद हुआ था। इसके अलावा यूके, जर्मनी और रूस का बाजार भी बढ़त के साथ बंद हुआ था।

09:15 AM बीएसई 390.86 अंक ऊपर 38,124.94 पर और निफ्टी 105 अंक ऊपर 11,258.75 के स्तर पर खुला।
मंगलवार को दुनियाभर के बाजारों का हाल
