बीसीसीआई अध्यक्ष गांगुली ने कहा- उम्मीद है खिलाड़ियों को कम दिनों के लिए क्वारैंटाइन रहना पड़ेगा, दो हफ्ते तनावपूर्ण हो सकते हैं

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए पहले ही मंजूरी दे दी है। अब हमने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड से खिलाड़ियों का क्वारैंटाइन समय कम करने के लिए कहा है। उम्मीद है ऐसा होगा, क्योंकि दो हफ्ते होटल के रूम में रहना बहुत मुश्किल होगा।

भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अक्टूबर में 3 टी-20 की सीरीज के बाद अक्टूबर-नवंबर में ही टी-20 वर्ल्ड कप खेलना है। इसके बाद दिसंबर-जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट और 3 वनडे की सीरीज भी होनी है। वहीं, आशंका जताई जा रही है कि कोरोना के कारण वर्ल्ड कप टल सकता है।

होटल में दो हफ्ते रहना डिप्रेसिंग और डिसपॉइंटिंग
गांगुली ने एक न्यूज चैनल से कहा, ‘‘हमने दौरे के लिए मंजूरी दे दी है। दिसंबर में हमें वहां जाना होगा। हमें उम्मीद है कि क्वारैंटाइन के दिनों को थोड़ा कम किया जाएगा, क्योंकि हम नहीं चाहते कि खिलाड़ी दो हफ्ते तक होटल के रूम में बैठे रहें। यह बहुत बहुत डिप्रेसिंग और डिसपॉइंटिंग है। मेलबर्न को छोड़कर ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में हालात ठीक हैं, इसलिए हमें क्वारैंटाइन के दिन कम होने की उम्मीद है।’’

हम भारतीय टीम से विदेश में सिर्फ जीत की उम्मीद करते हैं
उन्होंने कहा, ‘‘यह बहुत मुश्किल सीरीज होने वाली है। यह दो साल पहले हुई सीरीज की तरह नहीं होगी। इस बार ऑस्ट्रेलिया काफी मजबूत है, जबकि भारत भी अच्छी टीम है। हमारे पास शानदार बेट्समैन, बॉलर हैं। हमें सिर्फ अच्छी बल्लेबाजी की जरूरत होगी। मैंने विराट को भी यह बताया है। मैंने उनसे कहा कि आप विराट कोहली हो, आपका स्टैंडर्ड हाई है। जब विदेश में जाते हैं, तो मैं टीवी पर आपको खेलते देखता हूं। मैं यह उम्मीद नहीं करता कि आप ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा खेलें। मैं आशा करता हूं कि आप सिर्फ जीतें।’’

पिछली बार भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 हराया था
पिछली बार 2018 के आखिर में भी दोनों देशों के बीच 4 टेस्ट की सीरीज खेली गई थी। तब भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में 2-1 से हराया था। टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलिया में यह पहली टेस्ट सीरीज जीत थी। भारत ने ऑस्ट्रेलिया में अब तक 12 में से 8 सीरीज हारीं और 3 ड्रॉ खेली हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने 2018 में 4 टेस्ट की सीरीज में टिम पेन की अगुआई वाली ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में 2-1 से हराया था।