बेंगलुरु में बारिश से 7 मंजिला इमारत गिरी, 5 मौतें:डिप्टी CM बोले- दिल्ली में देखिए क्या हो रहा है, प्रकृति को नहीं रोक सकते

कर्नाटक में भारी बारिश के कारण बेंगलुरु में मंगलवार शाम एक निर्माणधीन 7 मंजिला इमारत के ढह जाने से 5 लोगों की मौत हो गई है। मलबे के अंदर 21 लोग फंसे हुए थे, जिनमें से 14 लोगों को बचा लिया गया। वहीं, 3 लोग अभी भी लापता हैं, जिनकी तलाशी के लिए ऑपरेशन बुधवार सुबह भी जारी है। कर्नाटक में इस मुद्दे पर सियायत शुरू हो गई है। विपक्षी दल जेडीएस ने कांग्रेस पर बेंगलुरु की दुर्दशा करने का आरोप लगाया है। डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा आपने देखा होगा कि दुबई और दिल्ली में क्या हो रहा है। देश के कई हिस्सों में ऐसी ही स्थिति है। हम प्रकृति को रोक नहीं सकते, लेकिन हम मैनेज कर रहे हैं। बेंगलुरु सहित कर्नाटक के कई हिस्सों में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। उत्तर बेंगलुरु के यलहंका और आसपास के कई इलाकों में बाढ़ आ गई है। यलहंका के केंद्रीय विहार में कमर तक पानी भर गया है। राहत और बचाव कर्मियों ने नावों की मदद से लोगों को बाहर निकाल दिया गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन की 5 तस्वीरें…