सोहना बंध कॉलोनी में लड़की के एक पिता को इसलिए चाकू से मार दिया कि उसने अपनी बेटी की शादी के लिए इनकार कर दिया। यह इनकार लड़के वालों व बिचौलिए को इतना नागवार गुजरा की उन्होंने मिलकर लड़की के पिता की हत्या कर दी। मृतक के बेटे अजय ने पुलिस को बताया कि वह अपने परिवार के साथ सिरहोल की ढाणी पर रहता है। उसकी बहन की शादी की बात बंद कालोनी निवासी पप्पू उर्फ चुआ के लड़के के साथ चल रही थी लेकिन किसी कारण से उसके पिता बबलू ने रिश्ता करने से मना कर दी।
इसको लेकर गुरुवार देर रात उसके पिता व उसे पप्पू उर्फ चुआ, रिसालू, अशोक, सुमन व गुड्डी ने बुलाया। जहां पर उसके पिता ने शादी के लिए मना कर दिया। जिसके बाद आपस में लड़ाई झगड़ा शुरू हो गया। आरोपी पप्पू ने उसके पिता पर चाकू से वार कर दिया, जिससे घायल हुए बबलू को उपचार के लिए सोहना के नागरिक अस्पताल लाया गया,जहां पर उसने दम तोड़ दिया। सोहना सिटी पुलिस थाना अतिरिक्त एसएचओ वेदपाल सिंह ने बताया कि मृतक बबलू के बेटे की शिकायत पर दो महिलाओं सहित पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर हत्यारोपियों की तलाश शुरू कर दी है।