बेटे के करियर की वजह से आमिर ने छोड़ी सिगरेट:कहा- मुझे खुशी है, मैंने इस बुरी आदत को छोड़ दिया

आमिर खान ने हाल ही स्मोकिंग छोड़ने का फैसला लिया है। आमिर ने अपने बेटे जुनैद खान की फिल्म लवयापा के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर यह बात कही है। इस दौरान उन्होंने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर बातचीत की। आमिर ने लोगों को स्मोकिंग के खिलाफ जागरूक किया आमिर ने कहा- मैंने स्मोकिंग छोड़ दी है। मुझे स्मोक करना काफी पसंद है, मैं इसे काफी एन्जॉय करता हूं। कई सालों से सिगरेट पी रहा था, फिर पाइप पीना शुरू कर दिया। तंबाकू ऐसी चीज है जिसे मैं एन्जॉय करता हूं। लेकिन यह हेल्थ के लिए अच्छा नहीं है। किसी को भी स्मोकिंग नहीं करनी चाहिए। है। यह अच्छी आदत नहीं है। मुझे खुशी है, मैंने इस बुरी आदत को छोड़ दिया। बेटे के लिए छोड़ दी सिगरेट आमिर ने कहा- मुझे स्मोकिंग छोड़कर काफी खुशी हो रही है। आज जो मुझे देख रहे हैं, सुन रहे हैं, मैं उन्हें भी कहूंगा कि प्लीज स्मोकिंग छोड़ दो। मेरे लिए ये फैसला टर्निंग प्वाइंट रहा है क्योंकि यह मैंने अपने बेटे जुनैद के लिए किया है। दरअसल, मैंने अपने दिल में एक मन्नत मांगी थी। लेकिन अब जुनैद की फिल्म चले या न चले मैं पिता होने के नाते मैं अपनी तरफ से स्मोकिंग छोड़ रहा हूं। फैंस को दिए रिलेशनशिप टिप्स आमिर ने इस दौरान फैंस को रिलेशनशिप टिप्स भी दी और बताया कि कैसे एक रिलेशनशिप में कोई ग्रीन फ्लैग बन सकता है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि वह खुद रियल लाइफ में काफी रोमांटिक हैं चाहे कोई भी उनकी दोनों एक्स वाइफ से पूछ सकता है। 7 फरवरी को रिलीज होगी फिल्म लवयापा बात करें फिल्म लवयापा की तो इसमें जुनैद के साथ खुशी कपूर लीड रोल में है। जुनैद ने पिछले साल नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म महाराज से स्क्रीन पर डेब्यू किया था, जबकि उनकी पहली फिल्म लवयापा 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म को अद्वैत चंदन ने डायरेक्ट किया है। डायरेक्टर अद्वैत चंदन ने आमिर की फिल्म लाल सिंह चड्ढा भी बनाई थी। आमिर अपकमिंग फिल्म सितारे जमीन पर में नजर आएंगे।