बेहतर दिल्ली बनाने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाए केजरीवाल: मनोज तिवारी

भारतीय जनता पार्टी के पूर्वप्रदेश अध्यक्ष एवं उत्तर पूर्वी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली में बरकरार जलभराव की समस्या और उससे जनजीवन को होने वाली बड़ी तकलीफ पर चिंता व्यक्त करते हुए समस्या के समाधान के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की है। मनोज तिवारी ने अरविंद केजरीवाल को याद दिलाया कि विगत 5 वर्ष से निरंतर भाजपा मांग उठाती रही हैं कि दिल्ली की समस्याओं के लिए सबको साथ लेकर कोई ठोस नीति बनाई जाए।

तिवारी ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी से पहले ही परेशान दिल्ली, मानसून की दस्तक से अस्त-व्यस्त हो गई है और दिल्ली सरकार की लापरवाही एक बार फिर अनचाही मुसीबत बनकर दिल्ली को परेशान कर रही है लेकिन केजरीवाल सरकार ने साबित कर दिया है की समाधान उनके बूते से बाहर है।

तिवारी ने मांग की कि सरकार स्पष्ट करें कि अब तक उन्होंने ऐसे कितने स्थानों की पहचान की है जिन पर हर वर्ष निरंतर जलभराव की समस्या परेशानी का रूप लेती है और उस पर बीते 5 वर्ष में समाधान के लिए केजरीवाल सरकार ने क्या-क्या उपाय किए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कार्य संस्कृति में समस्या से भागने की आदत समाहित है जो दिल्ली पर भारी पड़ रही है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Kejriwal called an all-party meeting to make Delhi better: Manoj Tiwari