अब आपको बैंक ऑफ बड़ौदा में सेविंग अकाउंट खुलवाने के लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब आप घर बैठे ही अकाउंट खुलवा सकते हैं। कोरोना महामारी को देखते हुए बैंक ने इंस्टा क्लिक सेविंग अकाउंट सुविधा शुरू की है। इसके तहत आप बिना किसी की मदद से अपने आप ही अकाउंट खोल सकते हैं। इसके लिए ग्राहक को आधार कार्ड, पैन कार्ड, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी की जरूरत होगी। आप बैंक ऑफ बड़ौदा की ऑफिशियल साइट पर जाकर ये अकाउंट खोल सकते हैं।
इस अकाउंट से जुड़ी खास बातें
- इस अकाउंट को 18 साल से अधिक उम्र का कोई भी भारतीय नागरिक खोल सकता है।
- यह एक लिमिटेड KYC अकाउंट है। अकाउंट खोलने के 12 महीनों के अंदर इसे फुल KYC अकाउंट में कन्वर्ट कराना होगा। इसके लिए बैंक ब्रांच जाकर KYC डॉक्युमेंट जमा करने होंगे।
- जब तक अकाउंट की फुल केवाईसी नहीं हो जाती, तब तक इसमें एक वित्त वर्ष में अधिकतम 2 लाख रुपए जमा किए जा सकते हैं।
- जीरो बैलेंस अकाउंट होने के कारण कोई मिनिमम बैलेंस नहीं रखना होगा।
- मोबाइल व इंटरनेट बैंकिंग और रूपे क्लासिक वेरिएंट डेबिट कार्ड की सुविधा मिलेगी।
इस अकाउंट से जुड़े कुछ नियम
- इस अकाउंट को खुलवाने के लिए ग्राहक को यह पुष्टि करनी होगी कि उसने किसी अन्य बैंक अकाउंट को खोलने के लिए ओटीपी बेस्ड आधार यानी ई-केवाइसी वेरिफिकेशन का इस्तेमाल नहीं किया है।
- फुल केवाईसी नहीं होने तक इस अकाउंट पर चेकबुक जारी नहीं होगी। ग्राहक डिमांड ड्राफ्ट, बैंकर्स चेक जारी नहीं करा सकता।
- बैंक ब्रांच से आरटीजीएस /एनईएफटी/आईएमएफसी सेवाओं का फायदा नहीं ले सकता।
- बैंक की ब्रांच से फंड ट्रांसफर नहीं होगा। आपको ऑनलाइन ही ट्रांसफर करना होगा।
- अकाउंट ओपनिंग के लिए दिया जा रहा मोबाइल नंबर आधार के साथ रजिस्टर होना चाहिए।
कई अन्य बैंक दे रहे ऑनलाइन अकाउंट खोलने की सुविधा
SBI, इंडसइंड, यस, कोटक महिंद्रा और IDFC फर्स्ट बैंक सहित कई अन्य बैंकों ने भी कोरोना महामारी को देखते हुए ऑनलाइन अकाउंट खोलने की सुविधा दे रहे हैं। ये बैंक वीडियो KYC के जरिए अकाउंट खोलने की सुविधा दे रहे हैं।
इसी साल आरबीआई ने दी थी इसकी परमिशन
इस साल जनवरी में ही आरबीआई ने वीडियो बेस्ड KYC प्रक्रिया को पूरा करने के लिए गाइडलाइंस जारी की थी। इसके पहले बैंकों को रिमोट एरिया में अकाउंट खोलने के लिए आधार डेटा पर निर्भर रहना पड़ता था।