नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात बिहार हेल्थ डिपार्टमेंट में 4,500 पदों पर भर्ती की और बैंक ऑफ बड़ौदा में ऑफिस असिस्टेंट की 500 वैकेंसी की। करेंट अफेयर्स में बात एंथनी अल्बनीज के दोबारा ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री बनने की और टॉप स्टोरी में जानकारी महाराष्ट्र और गुजरात बोर्ड के रिजल्ट की। करेंट अफेयर्स 1. एंथनी अल्बनीज दोबारा ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री बने 4 मई को एंथनी अल्बनीज दोबारा ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री बने। उनकी लेबर पार्टी को 150 में से 86 सीटों पर जीत मिली है। 2. अमेरिका ने विदेशी फिल्मों पर 100% टैरिफ लगाया 4 मई को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने विदेशों में बनने वाली फिल्मों के अमेरिका में रिलीज होने पर 100% टैरिफ का ऐलान किया। दिन के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें… टॉप जॉब्स 1. बिहार हेल्थ डिपार्टमेंट में 4,500 पदों पर भर्ती हेल्थ डिपार्टमेंट ने कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) के 4,500 पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन की शुरुआत 5 मई से की जा रही है। आवेदन शुरू होने के बाद उम्मीदवार बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति की ऑफिशियल वेबसाइट shs.bihar.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : एज लिमिट : सैलरी : 40 हजार रुपए प्रतिमाह सिलेक्शन प्रोसेस : 2. बैंक ऑफ बड़ौदा में ऑफिस असिस्टेंट के 500 पदों पर भर्ती बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से चपरासी (Office Assistant/ Peon) के पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 3 मई से शुरू हो चुकी है जो निर्धारित अंतिम तिथि 23 मई 2025 तक जारी रहेगी। इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी तय तिथियों के अंदर ऑनलाइन माध्यम से बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन राज्यों में होगी भर्ती : एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : एज लिमिट : फीस : सिलेक्शन प्रोसेस : सैलरी : अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें… टॉप स्टोरी 1. गुजरात सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट जारी किया 5 मई को गुजरात सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड यानी GSEB ने 12वीं के बोर्ड एग्जाम रिजल्ट जारी कर दिए हैं। जनरल स्ट्रीम और साइंस स्ट्रीम के स्टूडेंट्स अभी ऑफिशियल वेबसाइट gseb.org पर विजिट कर अपनी मार्कशीट देख सकते हैं। इस बार जनरल स्ट्रीम में 93.7% स्टूडेंट्स ने परीक्षा पास की है, जबकि साइंस स्ट्रीम में 83.51% स्टूडेंट्स पास हुए हैं। जनरल स्ट्रीम में सबसे अच्छा परफॉर्म करने वाला जिला बनासकांठा रहा। सबसे खराब परफॉर्मेंस वड़ोदरा की रही। वहीं, साइंस स्ट्रीम में मोरबी जिले का रिजल्ट सबसे बेहतर रहा। दाहोद का रिजल्ट सबसे सबसे कम रहा। 2. महाराष्ट्र बोर्ड की 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट जारी 5 मई को महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन यानी MSBSHSE ने 12वीं के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट mahahsscboard.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इस साल महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं की परीक्षा में कुल 91.88% कैंडिडेट्स पास हुए हैं। इसमें लड़कियों के पास होने का प्रतिशत 94.58% रहा, जबकि 89.51% लड़के पास हुए। ऐसी ही और खबरें यहां पढ़ें..