बैठक में उपस्थित नहीं होने व वर्क आर्डर की सूचना नहीं देने पर मेयर ने इंजीनियरों को लगाई फटकार

भास्कर न्यूज | गुड़गांव
नगर निगम की वित्त एवं संविदा कमेटी की शुक्रवार को हुई बैठक में मेयर मधु आजाद ने कार्यकारी अभियंताओं को जमकर फटकार लगाई। साथ ही चीफ इंजीनियर रमन शर्मा को निर्देश दिए कि आगे से जो भी कार्यकारी अभियंता बैठक में मौजूद नहीं होगा, उसे कारण बताओ नोटिस जारी किया जाए।
मेयर आजाद ने स्पष्ट तौर पर कहा कि इंजीनियरिंग शाखा द्वारा जारी किए जाने वाले वर्क आर्डर की एक-एक कॉपी मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर, डिप्टी मेयर तथा संबंधित वार्ड पार्षद को अनिवार्य रूप से भेजी जाए। मेयर टीम तथा निगम पार्षदों द्वारा मांगी गई जानकारी प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध करवाई जानी सुनिश्चित करें। अगर कोई अधिकारी ऐसा नहीं करता है, तो उसे कारण बताओ नोटिस जारी करने किया जाए। इसपर चीफ इंजीनियर ने मेयर टीम को आश्वासन दिया कि अगर इंजीनियरिंग विंग का कोई अधिकारी इन आदेशों की अवहेलना करता है, तो उसे संबंधित नियम के तहत चार्जशीट किया जाएगा। शुक्रवार को वित्त एवं संविदा कमेटी की बैठक में 5 अलॉटमेंट केस रखे गए, जिनमें से 4 स्वीकृत हुए तथा एक केस का मौका निरीक्षण करने का निर्णय हुआ। बैठक में गांव घाटा के शमशान घाट से गोल्फ कोर्स रोड तक इंटरलॉकिंग टाइल कार्य के लिए रखे गए राशि बढ़ोतरी केस को स्वीकृति दी गई। इसके अलावा, पालम विहार में 9 पार्कों के नवीनीकरण कार्य तथा सुशांत लोक-1 में ग्रीन बेल्ट के नवीनीकरण के कार्य को स्वीकृति दी गई। बैठक में सीनियर डिप्टी मेयर प्रमिला कबलाना, डिप्टी मेयर सुनीता यादव, अधीक्षक अभियंता राधेश्याम शर्मा, कार्यकारी अभियंता धर्मबीर मलिक, हेमन्त राव, विशाल गर्ग, तुषार यादव, पंकज सैनी एवं डीएस भड़ाना उपस्थित थे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


The Mayor reprimanded the engineers for not attending the meeting and not informing them about the work order