जोधपुर, बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर और श्रीगंगानगर में स्कूल-कॉलेज, यूनिवर्सिटी, आंगनबाड़ी केंद्र और कोचिंग सेंटर्स आज (मंगलवार) से खुल गए हैं। मंगलवार सुबह करीब 11 बजे जैसलमेर प्रशासन ने शिक्षण संस्थानों को खोलने का आदेश जारी किया। सुबह से स्कूल-कोचिंग संचालकों में असमंजस की स्थिति थी। सीमावर्ती जिले बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर में अब ब्लैकआउट नहीं होगा। बीकानेर, किशनगढ़ (अजमेर) और जोधपुर के एयरपोर्ट शुरू हो चुके हैं। मंगलवार को बीकानेर से न कोई फ्लाइट गई, न ही कोई फ्लाइट आई है। संभव है कि कल से यहां फ्लाइट्स का आना-जाना शुरू होगा। एयर इंडिया ने ट्रैवल एडवाइजरी करते हुए जोधपुर की फ्लाइट सर्विस को आज (13 मई) के लिए कैंसिल कर दिया था। इंडिगो की सुबह की फ्लाइट्स के कैंसिल होने की सूचना है। उधर, राजस्थान के सीमावर्ती जिले बाड़मेर के एक गांव में कल (सोमवार) रात को ड्रोन दिखाई दिए थे, जिन्हें भारतीय एयर डिफेंस ने मार गिराया था। यहां ड्रोन का झुंड दिखा था, जिसे ‘स्वार्म अटैक’ कहते हैं। झुंझुनूं जिले के चिड़ावा, पिलानी, सिंघाना, बुहाना और आसपास के क्षेत्र में भी आसमान में संदिग्ध वस्तु दिखने की सूचना मिली थी। इसके बाद कलेक्टर के आदेश पर कुछ देर के लिए ब्लैकआउट किया गया था। PHOTOS में देखिए बॉर्डर के इलाकों का हाल… पाक बॉर्डर से राजस्थान की लगती सीमा… भारत-पाक युद्ध से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए… भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच सरहदी जिलों की पल-पल के अपडेट के लिए ब्लॉग पढ़िए…