सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) आज कक्षा 10 वीं के परिणाम जारी नहीं करेगा। इस बारे में CBSE प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि कक्षा 10 वीं के परिणाम 14 जुलाई मंगलवार यानी आज घोषित नहीं किए जाएंगे। इसके बाद अब कक्षा 10 वीं के परिणाम कल, जुलाई 15 को जारी होने संभावना है।
15 जुलाई तक जारी परिणाम
इससे पहले कोर्ट के आदेश के बाद सीबीएसई ने जानकारी दी थी कि बोर्ड परिणाम 15 जुलाई तक घोषित किए जाएंगे। इसी क्रम में कक्षा 12 वीं का परिणाम 13 जुलाई को घोषित किया गया। जिसके बाद से ही अब, स्टूडेंट्स उत्सुकता से 10वीं के परिणाम का इंतजार कर रहे हैं । 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर अपने परिणाम देख सकेंगे।
18 लाख छात्रों ने दी परीक्षा
CBSE 10वीं के परिणाम cbse.nic.in और results.nic.in पर भी देखे जा सकते हैं। इस साल लगभग 18 लाख छात्रों ने कक्षा 10 वीं की परीक्षा दी थी। सीबीएसई ने पहले ही 12 वीं कक्षा के परिणाम 12 जुलाई को घोषित कर दिए हैं। कुल 88.78% छात्रों ने कक्षा 12 वीं की परीक्षा दी है।