सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने कंपार्टमेंट परीक्षा रद्द करने से इंकार कर दिया है। इस बारे में बोर्ड ने ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर जानकारी दी है। इससे पहले CBSE ने जुलाई में 10वीं- 12वीं के परीक्षा परिणाम जारी किए थे। वहीं परीक्षा में कंपार्टमेंट लाने वाले स्टूडेंट्स के लिए स्टूडेंट्स के लिए परीक्षा का आयोजन भी जुलाई के महीने में किया जाना था। हालांकि, कोरोना महामारी के कारण इस बार कंपार्टमेंट परीक्षा की तारीखें घोषित नहीं की गई।
स्टूडेंट्स कर रहे परीक्षा रद्द करने का मांग
वहीं, परीक्षा में हो रही देरी और कोरोना बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कई स्टूडेंट्स बोर्ड से परीक्षा रद्द करने का निवेदन कर रहे है। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक 12वीं के 87,651 स्टूडेंट्स और 10वीं के 1,50,198 स्टूडेंट्स को इस साल कंपार्टमेंट में रखा गया है। सीबीएसई का कहना है कि कंपार्टमेंट परीक्षा आयोजित नहीं करने से बड़ी संख्या में उम्मीदवारों का भविष्य प्रभावित होगा। ऐसे में CBSE गृह मंत्रालय द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का पालन करके कम्पार्टमेंट परीक्षा आयोजित करेगा।
बिना परीक्षा जारी हुआ रिजल्ट
वहीं, इस बार कोरोना के कारण देशभर में होने वाली 10वीं-12वीं की बची परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया। दरअसल, बोर्ड ने एक जुलाई से 15 जुलाई के बीच इन परीक्षाओं को आयोजित करने का फैसला लिया था। लेकिन बोर्ड के फैसले के खिलाफ पैरेंट्स ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर परीक्षा रद्द करने की मांग की। जिसके बाद बोर्ड ने बिना परीक्षा कराए आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर जुलाई के पहले और दूसरे सप्ताह में रिजल्ट जारी कर दिया।