CBSE बोर्ड ने गुरुवार दोपहर उन खबरों को खारिज कर दिया जिसमें 12वीं बोर्ड का रिजल्ट 11 जुलाई और 10वीं बोर्ड का रिजल्ट 13 जुलाई को आने की बात कही गई थी। दरअसल, न्यूज एजेंसीANI के हवाले से पहले बोर्ड रिजल्ट की तारीखें CBSE की प्रेस रिलीज के साथ जारी की गईं, लेकिन 20 मिनट बाद ही उसे वापस ले लिया गया।
सीबीएसई की पीआरओ रमा शर्मा ने रिजल्ट की तारीखों के बारे मेंदैनिक भास्कर को बतायाकि – हमारी तरफ से रिजल्ट की तारीखों का अभी कोईऐलान नहीं किया गया है। स्टूडेंट्स को इस समय सिर्फ आधिकारिक सूत्रों से आने वाली खबरों पर ही भरोसा करना चाहिए।
बोर्ड ने फेक न्यूज अलर्ट जारी किया
बोर्ड की ओर से सचिव अनुराग त्रिपाठी नेशाम 4:50 को ट्ववीट करके वायरल हो रही प्रेस रिलीज को फेक बताया हैऔर कहा कि हमारी ओर सेअभी तारीख नहीं बताई गई। रिजल्ट का इंतजार कर रहे लोगों को CBSE की ऑफिशियल साइट और इसके सोशल मीडिया अकाउंट पर जारी होने वाली घोषणा का इंतजार करनाचाहिए।

वायरल हो रही इस प्रेस रिलीज को ANI ने वापस गया
शाम 4 बजकर 10 मिनट पर जारी रिजल्ट की प्रेस रिलीज को ANI ने यह कहते वापस ले लिया। ANI की ओर से कहा गया कि, ये रिलीज गलत है और हमें इस गलती का अफसोस है।
Story retracted, this release is incorrect. Error regretted. pic.twitter.com/QnwoSsRj2i
— ANI (@ANI) July 9, 2020
सुप्रीम कोर्ट में केस जाने के बाद रद्द हईं थी एग्जाम्स
बोर्ड अधिकारियों के मुताबिक 12वीं पास करने के बाद छात्र और छात्राओं को उच्च शिक्षा में दाखिले के लिए नामांकन की समय सीमा होती है। उस समय सीमा के अंदर ही रिजल्ट दिया जाएगा।बोर्ड ने 27 जून कोसुप्रीम कोर्ट में बताया था कि 10वीं और 12वीं के बचे हुए एग्जाम रद्द करने का फैसला लिया गया है। ये परीक्षाएं 1 से 15 जुलाई के बीच होनी थीं।सुप्रीम कोर्ट में बोर्ड की तरफ से सरकार ने बताया थाकि अब 12वीं के स्टूडेंट्स का असेसमेंट उनके पिछले 3 एग्जाम के आधार पर होगा।
JEE और NEET एंट्रेंस एग्जाम से पहले रिजल्ट
शिक्षा मंत्रालय ने बोर्ड एग्जाम रद्द करने के बाद जुलाई में होने वालीJEE और NEET एंट्रेंस एग्जाम को भी टाल दिया है। अब ये तीनों परीक्षाएं सितंबर में आयोजित की जाएंगी।जेईई मेन का आयोजन 18 जुलाई से 23 जुलाई और नीट 2020, 26 जुलाई को आयोजित किया जाना था लेकिन अब ये तीनों ही 1 से 27 सितंबर के बीच होगी।
एंट्रेंस एग्जामकी तारीखों में ये बदलाव हुआ
एंट्रेस एग्जाम | पहले की तारीख | नई तारीख |
JEE Main | 18 से 23 जुलाई | 1 से 6 सितंबर |
JEE Advance | 23 अगस्त | 27 सितंबर |
NEET | 26 जुलाई | 13 सितंबर |
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें